Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में इस बार 17 प्रत्याशी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला होना है. काउंटिंग को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने मुजफ्फरपुर में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के जिलाधिकारियों समेत सभी पदाधिकारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया है.
Trending Photos
Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती 9 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को होगी. मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. काउंटिंग को लेकर 20 टेबल बनाए गए है. तिरहुत स्नातक उपचुनाव में इस बार 17 प्रत्याशी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला होना है. काउंटिंग को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है, सभी मतगणना कर्मी पहुंच चुके हैं. तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग हुईं थी.
तिरहुत स्नातक सीट पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, राजद की तरफ से गोपी किशन हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. मगर, सियासी हलकों में चर्चा है कि जन सुराज पार्टी ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पूर्व एमएलसी रहे राजकुमार सिंह के बेट डॉ. विनायक गौतम को चुनावी मैदान में उतारा हैं. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास से छोड़कर राकेश रौशन भी चुनावी अखाड़े में उतरे थे.
तिरहुत स्नातक सीट पर कुल 18 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. जिसमें जदयू, राजद, जनसुराज और एलजेपीआर मुख्य है. इन सबके आलावा संजय कुमार झा, प्रणय कुमार, ऋषि कुमार अग्रवाल, अरविंद कुमार विभात, संजीव कुमार, संजना भारती, राजेश कुमार रोशन, अरुण कुमार जैन, मनोज कुमार वत्स, एहतेशामुल हसन रहमानी, संजीव भूषण, वंशीधर व्रजवाशी, भूषण महतो और रिंकु कुमारी ने भी चुनाव लड़ा हैं.
यह भी पढ़ें:'फाइनली मैं कह सकता हूं कि मैं खुशी से मर गया', छात्र ने लिखा और खुद को गोली मार ली
बता दें कि तिरहुत स्नातक सीट के लिए उपचुनाव के तहत 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. सीतामढ़ी में 49.45, वैशाली में 49.62, मुजफ्फरपुर में 41.57 और शिवहर में 55.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. 48.38 प्रतिशत वोटिंग कुल मिलाकर टोटल हुई थी.
यह भी पढ़ें:11 दिसंबर सीवान के लिए खास, राष्ट्रपति 3 मुखिया को करेंगे सम्मानित, जानिए कौन-कौन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!