Tejashwi Yadav: उपचुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने तैयार की 'लालू सेना', बेलागंज से कर दिया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2506947

Tejashwi Yadav: उपचुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने तैयार की 'लालू सेना', बेलागंज से कर दिया बड़ा ऐलान

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा कि ने अगर बेमानी नहीं होती तो 20 में सरकार को लगभग बना लिए थे. उन्होंने आगे कहा कि अगर देश में संदेश देना है तो संविधान के लिए, तरक्की के लिए एकजुट होना पड़ेगा.

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए चार सीटों पर आगामी 13 नवंबर को मत डाले जाएंगे. इस उपचुनाव को 2025 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है, लिहाजा हर दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटा है. एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कमान संभालने जा रहे हैं. वहीं महागठबंधन को तेजस्वी यादव लीड कर रहे हैं. उपचुनाव के लिए तेजस्वी यादव 'लालू सेना' को तैयार करने में जुटे हैं. केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए राजद नेता ने कहा कि लालू सेना तैयार है. ED-CBI से डराते हो. लालू नहीं डरा तो उसका लड़का डराए जाने वाला है. उन्होंने कहा कि लालू जी के शरीर में जितना खून था, भाजपा को रोकने में लगा दिया. जो बचा है उसे भी लगाएंगे. यह लालू और राजद का पार्टी है. सर कट जाए तो कट जाए लेकिन मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे.

बेलागंज स्थित पड़ाव मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दिवाली हो गया, छठ भी हो गया, पर्व त्योहार हो गया. अब लोकतंत्र का त्योहार 13 को होना है. कुछ लोग सोचते है सिर्फ 6 महीना साल भर का है,लेकिन इसका संदेश पूरा देश में जायेगा. 2025 जितने के लिए उपचुनाव जितना होगा. यह लालटेन चुनाव चिन्ह नहीं देश की संविधान बचाने और तरक्की का चिन्ह है. 9 सीट इंडिया सीट जीते थे. अगर 10 और जीत जाते तो मोदी जी को भाग जाते. अगर देश में संदेश देना है तो संविधान के लिए, तरक्की के लिए एकजुट होना पड़ेगा. राजद नेता ने कहा कि अगर बेमानी नहीं होती तो 20 में सरकार को लगभग बना लिए थे. हमलोग काम करने वाले लोग है. असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है. अमन चैन और देश व बिहार की तरक्की के लिए एकजुट होना होगा.

ये भी पढ़ें- 'अवैध मदरसा-मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर...', BJP प्रत्याशी के बयान से सियासत गरमाई

सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को दूर भगाने के लिए नीतीश को सीएम बनाए थे. मिट्टी में मिलने की कसम खाए थे.भाजपा में हिम्मत आमने सामने की नहीं होती है तो साजिश और बहुरूपिया का इस्तेमाल करती है. इनके पास मंत्र, तंत्र यंत्र है. राजद के पास आपके अलावा कुछ नहीं है. भाजपा के पास पैसा है. नए नए लोग को भेज कर बांटना चाहती है. तेजस्वी गारंटी देता है कि खुद से गया के बेला को देखने का काम करेगा.किसी का हस्तक्षेप होने नहीं देंगे.गया में 10 सीट है. बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को जीताईए. एक रहना है बंटना नहीं है. भाजपा नीतीश के लोगो ने हमलोग के समाज को तंग किया गाली दिया है. सुरेंद्र यादव को धमकी देकर गए है केंद्र वाले मंत्री यहां लड़ाने और बांटने का काम कर रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news