Trending Photos
मुंगेर: Bihar News: यूं तो छात्रों का काम शिक्षा प्राप्त करना है और शिक्षकों का काम छात्रों को शिक्षा देना है, लेकिन, देश के हर हिस्से में शिक्षकों को हमेशा से छात्रों को पढ़ाने के साथ सरकार के कई कामों में लगाकर रखा जाता है. वहीं समय-समय पर ऐसी खबरें आती रहती है कि छात्रों से भी ऐसे काम कराए जाते हैं जिनकी सीधे तौर पर मनाही है. ऐसे में बिहार में शिक्षा को लेकर लेकर शिक्षा विभाग आजकल ज्यादा सख्त हो गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के सख्त रवैये की वजह से बिहार की शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव आए हैं. लेकिन, केके पाठक के सख्त निर्देशों के बाद भी मुंगेर में शिक्षकों इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई-लिखाई छोड़ छात्र -छात्राओं से सांसद के राह में फूल बिछवाये गए.
जिस कालीन पर सांसद ललन सिंह चल रहे थे वहां आगे -आगे छात्राएं फूल बिछा रही थीं और उसपर सांसद चल रहे थे. सभा स्थल पर सभी शिक्षक सांसद ललन सिंह की खातिरदारी करते दिखे. ऐसे में मीडिया ने इसको लेकर सवाल पूछा तो प्रधानाध्यापक बाइक लेकर भाग गए.
ये भी पढ़ें- Land for JOB: नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI की चार्जशीट बढ़ाएगा लालू का दर्द!
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तीन दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे हैं. जहां कई गांव में उन्होंने जन संवाद का कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित किया. वहीं ललन सिंह जमालपुर प्रखंड के इटहरी गांव स्थित पोखर के पास उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई थी. वहीं सभा स्थल पर सांसद के आगमन से पूर्व ही शिक्षकों ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई बंद करवाकर सांसद के स्वागत में खड़ा कर दिया. वहीं जैसे ही सांसद की गाड़ी सभा स्थल पर पहुंची वैसे ही चार छात्राओं से सांसद के आगे-आगे कालीन पर फूल बिछवाते दिखे. वहीं मंच तक चारों ही छात्रा आगे-आगे फूल बिछाती रहीं, वहीं पीछे-पीछे सांसद उस फूल पर चलते हुए मंच पर विराजमान हुए.
इस दौरान क्लास रूम खुला था और सभी बच्चों की कॉपी किताब बेंच पर रखे हुए थे. ।वहीं इस दौरान शिक्षक सांसद की खातिरदारी में फूल लेकर इधर-उधर भटकते रहे. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल विभाष कुमार से जब सवाल पूछा गया तो वह बाइक लेकर भागने लगे. उन्होंने जाते-जाते इतना बोला हम कुछ नहीं है और ना ही कुछ जानते हैं जिसके बाद उन्होंने अपने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और वहां से निकल गए. जहां बेटियों के सम्मान और पढ़ाई की बात होनी चाहिए थी. वहां बेटियों के आत्म सम्मान को ठेंगा दिखाते सांसद ललन सिंह के लिए रास्ते में फूलों की बारिश कराई गई. हद है कि इस दौरान स्कूल में बच्चों का स्कूल बैग-कॉपी-किताब सब डेस्क पर रखवाकर. स्वागत में ड्यूटी लगा दी गई.
प्रशांत कुमार