Bihar Smart Meter Politics: बिहार में स्मार्ट मीटर लगने के बाद से लोग परेशान है. लोगों का कहना है कि अचानक बिल ज्यादा आने लगा है. वहीं तेजस्वी यादव के ‘स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया’ वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. अजय आलोक ने कहा कि दूसरे को चीटर कहने से अच्छा है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आकर अपना हिसाब दें.
Trending Photos
पटना: Bihar Smart Meter Politics: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है. स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी एवं बिजली के बढ़ते बिलों के खिलाफ 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा.
जिसके बाद तेजस्वी यादव के इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने जवाब दिया है. शनिवार को भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि वो खुद सबसे बड़े चीटर हैं, तेजस्वी यादव एक चीटर परिवार से आते हैं. इनके परिवार ने पूरे देश को धोखा देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: बिहार में बिगड़ा मौसम, नेपाल से छोड़ा गया 5.93 लाख क्यूसेक पानी, अगले 3 दिन बारिश और वज्रपात का अलर्ट
अजय आलोक ने कहा कि दूसरे को चीटर कहने से अच्छा है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आकर अपना हिसाब दें. उन्हें कोर्ट से समन मिल गया है. वो समन की चिंता करें. इसके बाद आंदोलन का प्लान बनाएं. बता दें कि तेजस्वी लगातार बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था.
तेजस्वी ने इस पोस्ट में अपराध की 100 से अधिक घटनाओं का जिक्र किया था. शुक्रवार को उन्होंने भागलपुर में एक पुल के गिरने का मामला उठाया था. हालांकि, तेजस्वी यादव के आरोपों का जेडीयू प्रवक्ता ने समय-समय पर खंडन भी किया है. जेडीयू का कहना है कि तेजस्वी यादव जिन आपराधिक घटनाओं का ब्योरा ट्वीट कर देते हैं. वह जानकारी साझा करें कि वह किस सोर्स के माध्यम से लिखते हैं.
जेडीयू का दावा है कि जिन घटनाओं को तेजस्वी यादव एक्स पर पोस्ट करते हैं. इनमें कई घटनाएं हुई ही नहीं है. वहीं, भागलपुर पुल गिरने के मामले पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा था, विपक्ष सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रहा है. वहां सिर्फ सड़क धंसने की खबर थी.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव ने महादलित समाज का किया अपमान, चिराग पासवान ने जाति विवाद पर बोला हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!