Jharkhand Politics: सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज पर बवाल, बीजेपी ने पूछा - 'हेमंत जी लज्जा बची है?'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2343929

Jharkhand Politics: सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज पर बवाल, बीजेपी ने पूछा - 'हेमंत जी लज्जा बची है?'

Jharkhand Politics: झारखंड की राजधानी रांची में सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी  ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले खुद अनुबंध पर काम करने वाले इन सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा स्थायी करने का वचन दिया था.

बाबूलाल मरांडी(फाइल फोटो)

रांची: रांची में सीएम आवास घेरने जा रहे झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार को हुई लाठीचार्ज को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों को पूरा करने की बजाय हेमंत सरकार पुलिस भेजकर लाठी-डंडे चलवा रही है. जिन सहायक पुलिसकर्मियों ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान लगा दी, उन्हें राज्य की पुलिस ही पीट रही है. उनका गुनाह सिर्फ एक है कि उन्होंने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई, सरकार को चुनौती पेश की.

मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "घमंड में चूर हेमंत सोरेन ने आदिवासी भाई-बहनों और गर्भवती माताओं तक को भी नहीं छोड़ा है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल तैयार कर दिया गया है. पिछले 17 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले सहायक पुलिसकर्मियों पर इस तरह का कायराना हमला करवाना हेमंत की मानसिकता को दर्शाता है. राज्य ने पिछले 24 सालों में ऐसी राजनीतिक अराजकता नहीं देखी है, न ही ऐसा क्रूर और निर्दयी हेमंत रूपी शासक देखा है, जो अपने ही लोगों की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है."

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकारी वर्दी वालों से निःसहाय वर्दी वालों को पिटवाने का कुकृत्य कर झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार ने अपने ही ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम कर लिया है. हेमंत सोरेन ने खुद चुनाव के पूर्व अनुबंध पर काम करने वाले इन सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा स्थायी करने का वचन दिया था और अब अपने ही वादे से मुकर रहे हैं. बता दें कि अपना मांगो को लर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक जब सीएम आवास की तरफ जाने के लिए आगे बढ़े तब सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों ने सयाहक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया.  

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Meeting: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, DGP के साथ-साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद

Trending news