Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रियों का नाम और विभाग बता दें तो मैं उनके समर्थन में अपना पूरा अभियान वापस ले लूंगा. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा.
Trending Photos
Prashant Kishor on Nitish Kumar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर चिंता जताई. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं, नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो बिहार के मुखिया बने रह सकें.
प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम नहीं बता सकते और अगर वो ऐसा करते हैं तो वो अपना पूरा आंदोलन वापस ले लेंगे, फिर से नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हो जाएंगे.
बिहार की कानून व्यवस्था पर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और अफसर राज है तो फिर सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि अपराधियों का सत्ता में बैठे लोगों से क्या रिश्ता है? यह सभी जानते हैं.
यह भी पढ़ें:8 फरवरी दूर है, लेकिन शेखपुरा में माहौल भरपूर है! CM की यात्रा से पहले डेंटिंग जारी
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और अफसर राज हो, तो आप सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. जब मुख्यमंत्री मानसिक रूप से निर्णय लेने में और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं, तो ऐसी घटनाएं स्वाभाविक हैं.
रिपोर्ट: निषेद कुमार
यह भी पढ़ें:जीतन राम मांझी के मन में क्या चल रहा है? नीतीश भी कर रहे इशारा, चढ़ गया सियासी पारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!