Patna News: चली गई पटना AIIMS के डायरेक्टर की कुर्सी, जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2501737

Patna News: चली गई पटना AIIMS के डायरेक्टर की कुर्सी, जानें क्या है पूरा मामला?

Patna AIIMS: पटना AIIMS के कार्यकारी निदेशक गोपाल कृष्ण पाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है. उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.

डॉ. गोपाल कृष्ण पाल

Patna News: पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल की कुर्सी पर काफी दिनों से तलवार लटक रही थी और आखिरकार आज (मंगलवार, 5 नवंबर) उनकी कुर्सी चली गई. दरअसल, फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया है. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉ. गोपाल कृष्ण पाल को पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक के पद से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक, एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सौरभ वार्ष्णेय को 3 महीने के लिए अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक एम्स पटना का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

बता दें कि डॉ. गोपाल कृष्ण पाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे डॉ. ऑरो प्रकाश पाल का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर बड़ी हेराफेरी की थी. गोरखपुर एम्स के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए उन्होंने अपने बेटे का नामांकन पीजी में करा दिया था. इसमें अपने बेटे का प्रमाण पत्र नॉन क्रीमी लेयर के तहत बना कर कराया था. जिसके जांच के लिए केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने अपनी जांच में डॉ. गोपाल कृष्ण पाल को अपने अधिकार और पद के दुरुपयोग का दोषी पाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें तुरंत आधिकारिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें- UP मदरसा एक्ट पर SC ने पलट दिया HC का फैसला, इससे चढ़ गया बिहार का सियासी पारा

बता दें कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉ. पाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पिछले महीने ही उन्हें नोटिस भेजा गया था और तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था. साथ ही उनसे पूछा गया था कि उनके खिलाफ क्यों नहीं अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए? गोपाल कृष्ण पाल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. ऐसे में केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news