Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बिहार में नया प्रयोग करने जा रही है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के इस दांव से इंडिया गठबंधन चित्त हो सकता है. क्योंकि बीजेपी पूरे सॉलिड प्लान से आगे बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी अपने इस प्लान से बक्सर सीट को अपने ही पास रखना चाह रही है. इसलिए वह इंडिया गठबंधन की काट खोज रही है. इसी के तहत कहा जा रहा है कि आईपीएस आनंद मिक्षा बक्सर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है. आइए जानते हैं कि आनंद मिश्रा कौन हैं जो IPS से नेता बनने की राह पर निकल पड़े हैं.
IPS आनंद मिश्रा को जानिए
आनंद मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं. बक्सर लोकसभा सीट से आनंद मिश्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा है. आनंद मिश्रा की पोस्टिंग इस वक्त असम के लखीमपुर जिले में एसपी के तौर पर है. आनंद मिश्रा भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के पड़सौरा गांव के रहने वाले हैं. वह असम कैडर के IPS अधिकारी हैं. साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा हैं.
आनंद मिश्रा (Anand Mishra) का जन्म 1 जून साल 1989 को हुआ. उनकी परिवरिश कोलकाता में हुई है. वह असम-मेघालय कैडर के साल 2011 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं. असम सरकार से आनंद मिश्रा ने गुजारिश की है कि 16 जनवरी 2024 को उनके त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया जाए. आनंद मिश्रा ने अपना त्यागपत्र असम के मुख्य सचिव को दिया है.
ये भी पढ़ें: क्या सेफ रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं नीतीश कुमार, कहां मिल सकते हैं बेहतर मौके?
बक्सर लोकसभा सीट को समझिए
दरअसल, बिहार की बक्सर लोकसभा सीट को ब्राह्मण बहुल्य माना जाता है. बीजेपी के 6 बार ब्राह्मण प्रत्याशियों ने इस सीट पर जीत दर्ज किया है. अभी इस सीट से बीजेपी के अश्विनी चौबे सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से पहले भारतीय जनता पार्टी के लाल मुनी चौबे लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं.