Jharkhand Band Live: कहीं सड़कों पर जलाए टायर, कहीं हुई लाठीचार्ज, देखिए झारखंड बंद से जुड़ी तस्वीरें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1658653

Jharkhand Band Live: कहीं सड़कों पर जलाए टायर, कहीं हुई लाठीचार्ज, देखिए झारखंड बंद से जुड़ी तस्वीरें

झारखंड बंद को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले में अलर्ट जारी किया है.

झारखंड बंद
LIVE Blog

Jharkhand Band: झारखंड सरकार की नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का विरोध जारी है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (JSSU) की तरफ से आज यानी बुधवार (19 अप्रैल) को झारखंड बंद बुलाया गया है. झारखंड बंद को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले में अलर्ट जारी किया है.

19 April 2023
12:10 PM

Ranchi News: 

60-40 भर्ती नीति को लेकर बुलाया गया बंद

छात्र संगठनों ने 60-40 भर्ती नीति को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ झारखंड बंद का आह्वान किया है.

12:07 PM

Ranchi News:

धनबाद में बंद ले रहा उग्र रूप

धनबाद में बंद धीरे-धीरे उग्र रूप लेता जा रहा है. यहां बंद समर्थकों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को 1 घंटे से जाम कर रखा है. छात्र संगठनों ने टायर जलाकर जाम लगा रखा है. मौके पर पुलिस मौजूद है लेकिन मूकदर्शक बनी है. 

10:32 AM

Ranchi News: 

सड़क जाम करके की नारेबाजी

झारखंड बंद के दौरान छात्र संगठनों ने कई जगहों पर सड़कों पर जाम लगा दिया है. वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 

10:27 AM

Ranchi News:

कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

झारखंड बंद के मद्देनजर रांची सहित कई जिलों में अधिकांश विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. 

08:22 AM

Ranchi News: 

5,000 से अधिक जवानों की तैनाती

बंद के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. अप्रिय घटना से निपटने के लिए 5000 से अधिक जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. रांची, बोकारो और धनबाद में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.

07:50 AM

Ranchi News:

मशाल के साथ प्रदर्शन

मंगलवार (18 अप्रैल) की रात को छात्रों ने कई जगहों पर मशाल के साथ प्रदर्शन किया. 

 

07:47 AM

Ranchi News: 

छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस 

इससे पहले मंगलवार (18 अप्रैल) को छात्रों ने पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान छात्रों ने कहा कि नियोजन नीति का विरोध तबतक नहीं थमेगा, जबतक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है.

07:40 AM

Ranchi Live:

सोमवार को सीएम आवास घेरा

इससे पहले छात्र संगठनों ने सोमवार (17 अप्रैल) को सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस घटना में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे. 

Trending news