खेसारी लाल यादव को हो रही मारने की साजिश? सपना चौहान LIVE आकर बोलीं केस कर दूंगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2250739

खेसारी लाल यादव को हो रही मारने की साजिश? सपना चौहान LIVE आकर बोलीं केस कर दूंगी

Khesari Lal Yadav News: क्या भोजपुरी सिनेमा जगत में इस वक्त खेसारी लाल यादव को मारने की साजिश चल रही है. एकाएक ऐसी खबर क्यों सोशल मीडिया पर चलने लगी. सबसे बड़ी बात ये की भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान ने लाइव आकर एक यूट्यूबर पर केस दर्ज करने की बात कर दी. जिसके बाद से यह खबर और तेजी से फैल रही है.

खेसारी और सपना चौहान

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की हत्या करने की साजिश की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है. एक यूट्यूबर ने जब से अपने वीडियो में कहा कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के टीम में से दो लोग उनको मारने की साजिश कर रहे हैं. जिसमें एक लड़की शामिल है. तब से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. हर तरफ बस इसी बात की चर्चा हो रही है कि आखिर कौन लोग हैं, जो खेसारी (Khesari Lal Yadav) को मारने की कोशिश में लगा है. वहीं, जब टीम में से लड़की का जिक्र आया तो इसके बात भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान (Sapna Chauhan) इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सफाई दी.

भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान (Sapna Chauhan) ने लाइव आकर कहा कि यूट्यूबर महेश पांडे को किसने खबर दी. इसकी जानकारी सबके सामने लानी होगी. उन्हें बताना होगा आखिर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की टीम में से वो कौन लोग हैं, जो ऐसा करना चाह रहे है. उन्होंने (Sapna Chauhan) कहा कि मैं खुद यूट्यूबर महेश पांडे के खिलाफ केस करूंगी. उनको सबूत देना होगा. मुझे परेशान किया जा रहा है.   

यह भी पढ़ें:मां...मौसी...बुआ...भाई...बहन से पवन सिंह की अपील, कहा- मुझे दीजिए 5 साल

सपना चौहान (Sapna Chauhan) ने आगे कहा कि मैंने खेसारी लाल यादव के साथ बहुत काम किया है. मुझे टीम से निकाला नहीं गया है. मैं किसी और के साथ काम कर रही हूं. सभी को सभी के साथ काम करना चाहिए. भोजपुरी एक्ट्रेस (Sapna Chauhan) ने कहा कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से मैंने बहुत सीखा है. अपने स्टार (Khesari Lal Yadav) से मैंने (Sapna Chauhan) मेहनत करना सीखा है. 

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: 'झगड़ा करेला', आखिर कल्लू और खुशी कक्कड़ के बीच ये क्या हो गया?

बता दें कि खेसारी लाल यादव और सपना चौहान की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा जगत में सबसे हिट मानी जाती है. दोनों स्टार के कई म्यूजिक वीडियो ने धमाल मचा रखा है. नींबू खरबूजे से लेकर जा ए करेजा 2, गोरी तोहरी गलिया तक म्यूजिक वीडियो हिट पर हिट दे चुके हैं.

Trending news