Jharkhand Election 2024: आज 12 नवंबर को सिनेमा जगत के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती धनबाद पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों के बीच परिवर्तन की चाह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है और यह परिवर्तन तभी संभव है जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी.
Trending Photos
धनबादः Jharkhand Election 2024: सिनेमा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज (12 नवंबर) को धनबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते नजर आए. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उनका झारखंड से गहरा संबंध है, विशेषकर यहां के आदिवासियों से, जिन्हें वे अपनी फिल्म "मृगया" से जोड़ते हैं. 1976 में आई इस फिल्म में मिथुन ने आदिवासी घिनुआ का किरदार निभाया था. जिसने उन्हें देश और दुनिया में एक पहचान दिलाई थी. मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि आज वे उसी समुदाय के बीच आकर राज्य में बदलाव का संदेश देने आए हैं.
वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि झारखंड के लोगों के बीच परिवर्तन की चाह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है और यह परिवर्तन तभी संभव है जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड का तेजी से विकास होगा और यहां की समस्याओं का हल किया जाएगा. मिथुन ने भाजपा सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि एक स्थिर और विकासशील सरकार ही राज्य का भला कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah: हेमंत सोरेन घुसपैठियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करते हैं, हम उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे: अमित शाह
वहीं मिथुन ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कानून देश में प्रवेश करता है, तो उनका स्वागत है, लेकिन अवैध तरीके से राज्य में प्रवेश करने वाले किसी को भी कोई देश स्वीकार नहीं कर सकता. अवैध घुसपैठ को लेकर उन्होंने राज्य की सुरक्षा और संस्कृति को सुरक्षित रखने की बात कही.
वहीं मिथुन चक्रवर्ती का धनबाद दौरा और उनकी अपील झारखंड के लोगों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से था. "मृगया" फिल्म में निभाए गए आदिवासी किरदार को अपनी पहचान बताते हुए मिथुन ने राज्य में परिवर्तन और विकास की जरूरत पर जोर दिया. उनकी यह अपील झारखंड में भाजपा के समर्थन में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो राज्य में आगामी चुनावों पर असर डाल सकती है.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!