Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र आज से शुरू, सीएम आवास पर बनाई गई रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2550154

Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा सत्र आज से शुरू, सीएम आवास पर बनाई गई रणनीति

Jharkhand Assembly Session: झारखंड में आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर महागठबंधन दल की बैठक हुई. इसमें सीएम ने भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए

झारखंड विधानसभा सत्र

रांची: झारखंड विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा. इससे पहले रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक से बाहर आईं बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि इस बैठक में सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के बारे में बातें हुईं. सोमवार को सदन में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके अलावा अपनी सरकार के साथ हम आगे कैसे बढ़ें, लोगों का विकास कैसे हो, क्षेत्र का विकास कैसे हो, इन तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई.

राज्य सरकार में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा, “रविवार को महागठबंधन दल की बैठक हुई थी जिसमें सोमवार से शुरू हो रहे सत्र , सदस्यों के शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा, इससे संबंधित विषयों पर चर्चा हुई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री को ओर से जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.” सुरेश पासवान ने कहा, “इस मीटिंग में सत्र शुरू होने पर किए जाने वाले कामों पर चर्चा की गई है. इसमें विधायकों की शपथ होनी है. इसके अलावा राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा.”

ये भी पढ़ें- Bihar Redlight Area: कभी होता था नर्तकियों का जमावड़ा, फिर बन गया बिहार में सबसे ज्यादा रेड लाइट वाला इलाका

बता दें कि झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा. इस चार दिवसीय सत्र के कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. 10 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 12 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया जाएगा.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news