Bihar Politics: नए साल के मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बुके दिया और उनके बेहतर स्वास्थ्य और बिहार के बेहतर भविष्य की कामना की.
Trending Photos
पटनाः Bihar Politics: नए साल के मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बुके दिया और उनके बेहतर स्वास्थ्य और बिहार के बेहतर भविष्य की कामना की. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद छोटू सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है नव वर्ष 2025. भगवान के दर्शन के बाद सबसे पहले बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए उनका आशीर्वाद लिया.
जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने आगे कहा कि मैंने कहा कि 2025 फिर से नीतीश. साथ में बिहार के लोकप्रिय मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बड़े भाई प्रो. रणवीर नंदन भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुलदस्ता लेकर हम लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2025 में ये बड़ा काम करेंगे CM नीतीश कुमार, कर दिया ऐलान, BJP ने भी किया ट्वीट
सीएम को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे लोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई देने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद राज्य सरकार के वर्गीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि और विशिष्ट व्यक्तगण तथा आमजन पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार की और उन्हें नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. लोगों के द्वारा दिए गए भेंट शरीफ भेंट स्वरूप पुष्प कुछ अंग वर्ष एवं माला को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार किया.
इनपुट- रजनीश कुमार/ शिवम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!