Jharkhand Politics: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की राजनीति के बीच कांग्रेस नेता का बांग्ला प्रेम दिखा है. इरफान अंसारी ने रांची में स्पेशल दावत का इंतजाम किया है.
Trending Photos
रांची: झारखंड की नई हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है. वहीं हेमंत सोरेन कैबिनेट में एक बार फिर से डॉक्टर इरफान अंसारी मंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें कि इरफान अंसारी अपने बयानों और पोस्ट को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं और आज एक बार फिर फेसबुक पर उनके एक पोस्ट की वजह से खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इरफान अंसारी ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि जामताड़ा वासियों का उनके आवास पर स्वागत है और उनके लिए बांग्ला भोजन का इंतजाम किया गया है.
दरअसल इरफान अंसारी के आवास के बाहर दावत का इंतजाम किया गया है. जिसमें वेज और नॉनवेज भोजन परोसे जाएंगे लेकिन इस व्यंजन की खास बात यह है कि इसे तैयार भी बंगाल का कारीगर कर रहा है और ज़ायका भी बंगला दिया जा रहा है. दरअसल इरफान अंसारी का कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बांग्ला लोगों को चुनाव के दौरान खूब बदनाम किया गया और वह बंगाल से प्यार करते हैं इसलिए जो व्यंजन है वह बंगाली जायके का बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या बदलने वाली है BPSC 70वीं CCE परीक्षा की तारीख? तेजस्वी ने लिखा CM नीतीश को पत्र
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर खूब मुद्दा बनाया था. एनडीए लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ मामले को लेकर हेमंत सरकार पर हमलावर रही है. वहीं मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाले दिन इरफान अंसारी द्वारा दिए गए इस दावत से सियासत तेज हो गई है. बता दें कि झारखंड के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसार पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वहीं मौजूदा सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है. मंत्रिमंडल में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुल 4 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है.
इनपुट- कामरान जलीली
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!