Bihar Hooch Tragedy: दिल्ली तक पहुंची बिहार की जहरीली शराबकांड, प्रियंका गांधी ने नीतीश कुमार को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2476762

Bihar Hooch Tragedy: दिल्ली तक पहुंची बिहार की जहरीली शराबकांड, प्रियंका गांधी ने नीतीश कुमार को घेरा

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब के सेवन से हुई लोगों की मौत की आग अब दिल्ली भी पहुंच गई है. प्रियंका गांधी ने बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है.

प्रियंका गांधी

पटना: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को बिहार के सीवान और सारण में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया. उन्होंने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन जहरीली शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे आए दिन मौतें होती हैं. सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'' उन्होंने आगे राज्य सरकार को घेरते हुए लिखा, ''बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन जहरीली शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे आए दिन मौतें होती हैं. सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए.''

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बिहार के जहरीली शराब कांड पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम कह सकते हैं कि शराबबंदी केवल कागजों पर है. जहरीली शराब से लगभग 30 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है, कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है. इतनी बड़ी घटना हुई है और मुख्यमंत्री जी ने अभी तक कोई संवेदना प्रकट नहीं की है. ये घटनाएं लगातार हो रही हैं. बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध है. सत्ता में बैठे लोग माफिया, अधिकारी ये सब कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे का बड़ा फैसला- 120 दिन नहीं, अब 60 दिन पहले शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

उन्होंने आगे कहा, "बिहार में लगातार ऐसी घटना घट रही है, शराब उपलब्ध हो रहे हैं. यह सत्ता संरक्षण अपराध किया जा रहा है. लोग मरे नहीं हैं, उनकी हत्या हुई है. जिस प्रकार से कोई भी पदाधिकारी या बड़ा अधिकारी किसी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसमें सत्ता में जो लोग बैठे हैं, उन लोगों को जवाब देना चाहिए. आखिर किस प्रकार के यह शराब बंदी चल रही है. गरीब मारे जा रहे हैं, गरीबों पर मुकदमा होता है. लेकिन, शराब जहां से सप्लाई होती है. उन लोगों को छुआ तक नहीं जाता है."

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news