Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले जेएमएम ने अपना अधिकार पत्र जारी किया. जिस पर बीजेपी जमकर निशाना साधा है.
Trending Photos
रांची: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन 43 सीटों के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. इस बीच आज ही राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी घोषणापत्र जारी किया. झामुमो ने पोस्ट में लिखा, "झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आगामी अबुआ सरकार का 'अधिकार पत्र' जारी किया."
इस घोषणा पत्र पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "जमकर मलाई मारने वालों को भ्रष्टाचार के नवीन तरीकों पर किताब लिखनी चाहिए. आपके द्वारा जारी घोषणा पत्र पर किसी को विश्वास नहीं है क्योंकि आपने झारखंड की हर महिला के एक लाख 18 हजार रुपये लूटे हैं. दो हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई थी. एक लाख 20 हजार रुपये हर महिला को 5 साल में मिलने चाहिए थे. लेकिन महिलाओं को मात्र 2 हजार रुपये दिए गए. एक लाख 18 हजार रुपये का हक झामुमो ने खाया है."
उन्होंने कहा कि घोषणापत्र की जगह उन्हें भ्रष्टाचार के नवीनतम तरीकों पर किताब लिखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात से उनकी तैयारी का अंदाजा लगा सकते हैं कि एक से सवा घंटे में चुनाव प्रचार खत्म होने वाला था, और जेएमएम ने अपना "धोखा पत्र" जारी कर दिया. उल्लेखनीय है कि पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कई जिलों में पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. राज्य के पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के दुर्गम और दूरस्थ इलाकों में स्थित 225 मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को सोमवार को रवाना कर दिया गया. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह सात बजे से 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!