Tirhut Bypoll Result: पहली वरीयता के मतों की गिनती खत्म होने तक निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं. वंशीधर ब्रजवासी 23003 वोट मिले हैं. जनसुराज के डॉ विनायक गौतम 12467 मत मिले हैं. वहीं, राजद के गोपी किशन 11600 और जदयू के अभिषेक झा 10316 वोट अबतक मिले हैं.
Trending Photos
Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग 9 दिसबंर से 10 दिसंबर यानी आज भी जारी है. पहली वरीयता के मतों की गिनती खत्म होने तक निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं. इसके बाद अब दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती होने वाली है. तिरहुत स्नातक उपचुनावी मैदान में जदयू-राजद और प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी लड़ रही है.
नौवें चक्र की गणना के उपरांत मतों का ताजा अपडेट
-वंशीधर ब्रजवासी 23003
-डॉ विनायक गौतम 12467
-गोपी किशन 11600
-अभिषेक झा 10316
-राकेश रौशन 3920
-संजय कुमार 4932
-अरविंद कुमार विभात 299
-अरुण कुमार जैन81
-ऋषि कुमार अग्रवाल 99
-एहतेशामुल हसन रहमानी 511
-प्रणय कुमार 198
-भूषण महतो 42
-मनोज कुमार वत्स 422
-राजेश कुमार रौशन 174
-रिंकु कुमारी 487
-संजना भारती 58
-संजीव भूषण 321 -संजीव कुमार113
यह भी पढ़ें:Tirhut Bypoll Result:अभी तक नहीं आया तिरहुत उपचुनाव का रिजल्ट,जानें कौन आगे कौन पीछे
कुल वैध मत 69043
इनवैलिड मत 6843
कुल मतों की संख्या 75886
यह भी पढ़ें:Khan Sir: हॉस्पिटल में भर्ती खान सर का वीडियो वायरल, लगातार हो रही उल्टी,दिखे परेशान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!