Post Office schemes : इस योजना के अंतर्गत 5 से 20 साल के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है. एक परिवार में केवल दो बच्चों के लिए ही यह योजना उपलब्ध है और न्यूनतम निवेश की अवधि 5 साल है, जिसमें रोजाना 6 रुपये का निवेश करना होता है. इसे 20 साल के लिए लेने पर रोजाना 18 रुपये का प्रीमियम देना होता है.
Trending Photos
Post Office schemes : आजकल का दौर ऐसा है कि कभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे दौर में बच्चों के भविष्य की चिंता करना और उनके लिए बचत करना बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में हम आपको कुछ डाकघर की योजनाओं के बारे में बताएंगे जो आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकती हैं.
बाल जीवन बीमा योजना
यह योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रबंधित है और इसमें माता-पिता को रोजाना 6 रुपये निवेश करना होता है. इस योजना के अंतर्गत 5 से 20 साल के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है. एक परिवार में केवल दो बच्चों के लिए ही यह योजना उपलब्ध है और न्यूनतम निवेश की अवधि 5 साल है, जिसमें रोजाना 6 रुपये का निवेश करना होता है. इसे 20 साल के लिए लेने पर रोजाना 18 रुपये का प्रीमियम देना होता है.
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
यह योजना बच्चों के लिए अच्छे रिटर्न प्रदान कर सकती है. इसमें सालाना 7.01% ब्याज मिलता है और आप न्यूनतम 500 रुपये से अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. आप किश्तों के माध्यम से या एकबार में राशि जमा करके इस योजना में पैसे जमा कर सकते हैं.
राष्ट्रीय बचत पत्र
यह डाकघर की प्रमुख योजना में से एक है, जिसमें न्यूनतम 100 रुपये से शुरू होकर आप अपनी सुविधा के हिसाब से जितनी राशि चाहें वैसी किश्तों में जमा कर सकते हैं. इसमें 7.7% ब्याज दर से ब्याज प्रदान किया जाता है और इसे 5 साल के बाद निकासी की जा सकती है.
ये योजनाएं बच्चों के भविष्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं और इसमें निवेश करके आप उनके लिए सुरक्षित भविष्य तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं और उनसे इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए- गठबंधन में सभी दलों के नेताओं की अपनी है महत्वाकांक्षा, सभी को बनना है PM : मनोज तिवारी