Lakhisarai News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव और दो अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि ये दल संविधान की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन खुद ही जनता के हितों को नजरअंदाज करके संविधान का उल्लंघन करते हैं.
Trending Photos
लखीसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को लखीसराय जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की चार सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत का दावा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री को अतिथि गृह में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव और दो अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का विश्वास जताया. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला. सिन्हा ने कहा कि ये लोग संविधान की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन खुद ही जनता के हितों को नजरअंदाज करके संविधान का उल्लंघन करते हैं. इनकी कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है. ये लोग वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करते हैं, जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती है.
उन्होंने भाजपा की कार्यशैली पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा हमेशा संविधान के प्रति समर्पित रही है और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ काम नहीं किया है. कांग्रेस के लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हम हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को लोकतांत्रिक तरीके से अवसर देते हैं. हमारी पार्टी में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का पर्याप्त समय और मौका मिलता है. साथ ही विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अन्य दलों में एक व्यक्ति अध्यक्ष होता है और उसके बाद उसका परिवार का कोई सदस्य अगला अध्यक्ष बनता है. यह परिवारवाद की राजनीति है, जो जनता के हितों के खिलाफ है. सिन्हा ने कहा कि देश की जनता इस प्रकार की राजनीति को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर सकती है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- झारखंड चुनाव में PM मोदी का जोरदार हमला, बोले-JMM और कांग्रेस ने छीने जनता के अधिकार