Train Running Status: घने कोहरे की वजह ट्रेनों की रफ्तार धीमी, तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट, तीन कैंसिल, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1519072

Train Running Status: घने कोहरे की वजह ट्रेनों की रफ्तार धीमी, तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट, तीन कैंसिल, देखें लिस्ट

Train Running Status: नए साल में कोहरे का कहर और बढ़ गया है. कोहरे के घने होने के वजह से ट्रेन का लेट होना स्वाभाविक है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावित हैं. शनिवार को नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनें लेट रहीं

Train Running Status: घने कोहरे की वजह ट्रेनों की रफ्तार धीमी, तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट, तीन कैंसिल, देखें लिस्ट

पटनाः Train Running Status: नए साल में कोहरे का कहर और बढ़ गया है. कोहरे के घने होने के वजह से ट्रेन का लेट होना स्वाभाविक है. देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावित हैं. शनिवार को नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनें लेट रहीं और तीन ट्रेनें कैंसिल हो गई. जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 22406 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 3.40 घंटे लेट रही. 

इन ट्रेनों को करना पड़ा रद्द  
12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी 1.35 घंटे 
22843 विलासपुर-पटना एक्सप्रेस 2.15 घंटे
12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 45 मिनट
12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 4.05 घंटे
12394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति 2.50 घंटे 
82356 छत्रपति शिवाजी जी टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस 2.50 घंटे 
12332 जम्मू-हावड़ा एक्सप्रेस 8.35 घंटे
12306 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस 8.25 घंटे
20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 8.15 घंटे
22406 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 3.40 घंटे
15658 कामाख्या- दिल्ली एक्सप्रेस 2.45 घंटे
15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 5.50 घंटे 

ये ट्रेनें रहीं रद्द 
12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस
14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 
12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस

शनिवार को गया रहा सबसे ठंडा शहर
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अररिया, नालंदा, नवादा, कटिहार, बांका, सहित 23 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रही है. कोल्ड डे में दिन का तापमान 15 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सहित 9 जिलों में गंभीर ठंड की स्थिति बनी हुई है. साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बर्फीली हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं के प्रभाव से राज्य में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है. वहीं शनिवार को सूबे का सबसे ठंडा शहर गया को दर्ज किया गया. गया में न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में ठंड का कहर जारी, गया में पहुंचा 4.5 डिग्री पारा

Trending news