Lok Sabha Election 2024 से पहले बिहार के लोगों को महागठबंधन सरकार का बड़ा तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1609976

Lok Sabha Election 2024 से पहले बिहार के लोगों को महागठबंधन सरकार का बड़ा तोहफा

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से स्वास्थ्य मंत्री के पद पर जिम्मेदारी संभाली है तब से लेकर अब तक एक ही प्रयास है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए.

Lok Sabha Election 2024  से पहले बिहार के लोगों को महागठबंधन सरकार का बड़ा तोहफा

पटना: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है. पुराने ढर्रे से चली आ रही व्यवस्था सुधारने के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कवायद शुरू कर दी है. दरअसल, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन की बैठक में आश्वासन दिया है कि बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

23 जिलों में है 24 मेडिकल कॉलेज
दरअसल, मंगलवार को विधान परिषद में दिलीप कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण के जवाब में बिहार के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में अपनी तरफ से अश्वासन दिया है कि आगामी दिनों में जल्द बिहार के सभी जिलों में हर साधन सुविधा के पूर्ण मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के 23 जिलों में वर्तमान में 24 मेडिकल कॉलेज हैं. इन सभी मेडिकल कॉलेज में से नौ कॉलेज संचालित है और अन्य 15 कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.

15 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का साफ हुआ रास्ता
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से स्वास्थ्य मंत्री के पद पर जिम्मेदारी संभाली है तब से लेकर अब तक एक ही प्रयास है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए. हमारा प्रयास है कि समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मुहैया हो सके. इसी उद्देश्य से हमारी सरकार इस योजना पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार के अंदर 15 नए कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. यह कॉलेज भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़िए- BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live: जानें कब आएगा बिहार बोर्ड रिजल्ट, यहां पर करें चेक

Trending news