Summer Vacation Plan: गर्मी की छुट्टियों में फैमिली संग सैर-सपाटा करनी हो तो बिहार के इन शहरों का भ्रमण जरूर करें
Advertisement

Summer Vacation Plan: गर्मी की छुट्टियों में फैमिली संग सैर-सपाटा करनी हो तो बिहार के इन शहरों का भ्रमण जरूर करें

Bihar Best Tourist Places:बिहार में जल्द ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लोग हिल स्टेशन या बीच वाली जगह जाना पसंद करते हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna: Bihar Best Tourist Places:बिहार में जल्द ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लोग हिल स्टेशन या बीच वाली जगह जाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप इस बार अगर आप बच्चों को इतिहास और आसपास की जगह ले जाना चाहते हैं तो हम आप को कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं: 

नालंदा 

नालंदा में अंतिम और सबसे प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर महावीर ने 14 मानसून सीजन बिताए थे. यहीं के आम के बगीचों में उन्होंने भाषण दिया था. प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने यहां का दौरा किया था और वो यहां दो साल तक रहे थे. 

पटना 

प्राचीनकाल में इसे पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था. ये दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक हैं. ये अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह का जन्मस्थान भी है. भारतीय इतिहास को और ज्यादा करीब से जानने के लिए आप पटना आ सकते हैं. 

राजगीर 

राजगीर को देवताओं के निवास" के रूप में जाना जाता है. ये बिहार का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. इसे दो खंडों में बांटा गया है, पहला मगध राजा अजातशत्रु ने  स्थापित किया है. जबकि दूसरा 7 राजसी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. 

गया

ये एक हिंदू तीर्थस्थल है. फल्गु नदी के किनारे ये शहर बसा है. ये शहर बोधगया, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, मगला गौरी तीर्थ, डुंगेश्वरी गुफा मंदिर, बराबर गुफाएं, बोधि वृक्ष, चीनी मंदिर और मठ, बोधगया पुरातत्व संग्रहालय, मुचलिंडा झील, थाई मंदिर और मठ, रॉयल भूटान मठ के लिए प्रसिद्ध हैं. 

वैशाली 

ये अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली है. इसके अलावा ये लिच्छवी शासकों की राजधानी भी हैं. ये शहर  अवशेष स्तूप, कुटागरशाला विहार, राज्याभिषेक टैंक, विश्व शांति शिवालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संग्रहालय, बावन पोखर मंदिर, कुंडलपुर, राजा विशाल का गढ़, चौमुखी महादेव के लिए प्रसिद्ध हैं. 

Trending news