Trending Photos
Patna: बिहार में इस समय शराबबंदी लागू है. लेकिन इसके बाद भी राज्य में कई शराब मिल हैं. राज्य में कई मंत्री भी शराबबंदी कानून को वापस लेने की मांग कर चुके हैं. इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है और इसको शराब की कैटेगरी में रखना ही नहीं चाहिए.
ताड़ी है एक नेचुरल जूस है
ताड़ी बंद करने की चर्चाओं के बीच राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत विचार है कि ताड़ी बंद करने का सवाल नहीं उठना चाहिए. ताड़ी नेचुरल जूस है, इसको शराब के कैटेगरी में नहीं रखना चाहिए. इससे लाखों लोगों का व्यापार रोजगार छिन गया है. कुछ लोगों का ये पारंपरिक रोजगार है. ये गरीब लोग हैं जो मजदूर का काम करते हैं. इससे कोई विधि व्यवस्था खराब नही होती है.
मंत्री श्रवण कुमार ने दिया जवाब
जीतन राम मांझी के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हर लोगों का अलग अलग दृष्टिकोण है, जिस समय बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की बात चल रही थी. उस समय जितने बिहार के सत्ता पक्ष के लोगों या विपक्ष के सदस्य सभी के सुझाव लिया गया था, उसके बाद पूर्णता शराबबंदी पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे में जो इस धंधे में लगे थे, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.