रविवार को मोहिउद्दीन नगर के करीमनगर गांव में देर रात हथियार के साथ दो बदमाश एक घर में घुस गए. दोनों बदमाश ने हथियार के बल पर पीड़ित परिवार से ढाई लाख रुपये नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए.
Trending Photos
समस्तीपुर: समस्तीपुर पुलिस ने डैकती के मामले को चोरी के मामले में बदल एफआईआर दर्ज कर ली. पीडित की शिकायत पर एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार को मोहिउद्दीन नगर के करीमनगर गांव में देर रात हथियार के साथ दो बदमाश एक घर में घुस गए. दोनों बदमाश ने हथियार के बल पर पीड़ित परिवार से ढाई लाख रुपये नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए. इस पूरी घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो उन्होंने डकैती के मामले को चोरी का रूप देकर एफआईआर दर्ज की.
घर में बंधक बनाकर की लूट
पीड़ित ने बताया कि पिस्टल के बल पर घर के लोगों के साथ मारपीट के बाद बंधक बनाकर दो लाख रुपये नगद और आभूषण लूट कर जाने के दौरान बदमाश मो शदाब को अपने साथ ले गए और पास के नदी किनारे छोड़ कर भाग निकले. पीड़ित की शिकायत उनके द्वारा दिये आवेदन को पुलिस ने बदलकर उनसे चोरी की घटना का आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दिया.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि डीएसपी पटोरी को इस मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है. इस मामले में जो भी दोषी होगा इसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
इनपुट- संजीव नैपुरी
ये भी पढ़िए- बिहार में महागठबंधन का 'खेल' बिगाड़ेंगे ओवैसी, 50 से ज्यादा सीटों पर पार्टी ठोकेगी ताल