Rashifal 26 October : आज गोवर्धन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, खुशियों भरा रहेगा दिन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1411011

Rashifal 26 October : आज गोवर्धन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, खुशियों भरा रहेगा दिन

बुधवार भगवान गणेश जी को समर्पित है. वहीं आज गोवर्धन पूजा भी है. गोवर्धन पूजा का दिन गिरिराज गोवर्धन पर्वत और भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. दिवाली की तरह कई क्षेत्रों में इस दिन का विशेष महत्व होता है और बड़ी धूमधाम से गोवर्धन महाराज का पूजन किया जाता है. 

 

Rashifal 26 October : आज गोवर्धन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, खुशियों भरा रहेगा दिन

पटनाः Daily Horoscope 26 October, Govardhan Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज बुधवार है. बुधवार भगवान गणेश जी को समर्पित है. वहीं आज गोवर्धन पूजा भी है. गोवर्धन पूजा का दिन गिरिराज गोवर्धन पर्वत और भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. दिवाली की तरह कई क्षेत्रों में इस दिन का विशेष महत्व होता है और बड़ी धूमधाम से गोवर्धन महाराज का पूजन किया जाता है. 

गोवर्धन पूजा में अन्नकूट का भोग लगता है जो कि नई फसल और सभी सब्जियों से मिलकर बनाया जाता है. गोवर्धन पूजा के दिन घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत व गाय, बछड़ो आदि की आकृति बनाकर उनका पूजन किया जाता है. वहीं आज गोवर्धन के दिन सब शुभ काम करने चाहिए. आज जो भी काम आप करेंगे, पूरे वर्ष वैसा ही आपके साथ होगा. 

गोवर्धन पूजा शुभ मुहूर्त 
गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त - 06:29 ए एम से 08:43 ए एम
अवधि - 02 घंटे 14 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 25, 2022 को 04:18 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त - अक्टूबर 26, 2022 को 02:42 पी एम बजे

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today) 

तुला- गोवर्धन के दिन आप बड़े-बुजुर्गों की सेवा-सुश्रुषा में लगे रहेंगे. समय की गति आपके पक्ष में रहेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार होता रहेगा.
आज क्या करें- गोवर्धन के दिन काम, घर व जीवनसाथी के मध्य तालमेल बनाएं रखे.
आज क्या न करें- गोवर्धन के दिन रिश्तों को नजरअंदाज न करें.

उपाय- गोवर्धन के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करें.

वृश्चिक- गोवर्धन के दिन किसी नवीन कार्य के शुरू करने के लिए सलाह-मशविरा करेंगे. उदारता के साथ आप किसी की कहीं बात को गोपनीय रखेंगे, जिससे आपकी लोगों में छवि सुधरेगी.
आज क्या करें- गोवर्धन के दिन प्रातः काल मनपसंद संगीत सुनें. 
आज क्या न करें- अपनी ताकत से ज्यादा कार्य नहीं करें.

उपाय- गोवर्धन के दिन विष्णु मंदिर में लहराती हुई पताका लगायें.

धनु- गोवर्धन के दिन कठोर श्रम व परिश्रम से आपके रुके काम पूरे हो सकेंगे. कुछ कुटुम्बी जनों से मेल-मिलाप बढ़ेगा. 
आज क्या करें- लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाएं.
आज क्या नहीं करें- एकांत या निर्जन स्थान पर अकेले न जाएं और ना ही ज्यादा समय बिताएं.

उपाय-सफेद कपड़े को पीले चंदन व केसर से रंगकर अपने पास रखें. 

मकर- गोवर्धन के दिन घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा एवं खान-पान पर खर्च कर पाएंगे. भोग-विलास की वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं.
आज क्या करें- अपनी छोटी-छोटी खुशियों को परिवार में बांटे व उसे सेलिब्रेट करें.
आज क्या न करें- गोवर्धन के दिन कटु सत्य को सीधे मुंह पर ना कहें. उसे घुमाफिराकर थोड़ा कर्णप्रिय करके कहें.

उपाय-पूजन कक्ष में हरे रंग का पर्दा लगाएं.

कुंभ- आपको नौकरी में अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. अविवाहितों के प्रस्ताव आएंगे. 
आज क्या करें- अपने छोटे भाई-बहन के साथ दोस्ताना व्यवहार करें.
आज क्या न करें- जीवन में नकारात्मक पहलू पर ज्यादा विचार नहीं करें.

उपाय- पीपल के वृक्ष के समीप पंचमुखी तेल का दीपक जलाएं.

मीन- कार्य में व्यस्त रहेगी. परिवार को सारी सुख-सुविधाएं मुहैया कराएंगे. अनावश्यक वाद-विवाद से वातावरण कलहपूर्ण रहेगा. 
आज क्या करें- अपने शौक पूरे अवश्य करें.
आज क्या न करें- अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए गलत रास्ता नहीं चुने.

ये भी पढ़िए- भागलपुर की इन पंचायत में खुलेंगे कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर, जानें लोगों को कैसे मिलेगा लाभ

Trending news