Rajeev Ranjan Resign From BJP : बिहार में भाजपा को झटका, राजीव रंजन ने पार्टी-पद से दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1507763

Rajeev Ranjan Resign From BJP : बिहार में भाजपा को झटका, राजीव रंजन ने पार्टी-पद से दिया इस्तीफा

 Rajeev Ranjan Resign From BJP: पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मौजूद राजीव रंजन ने पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है. 

Rajeev Ranjan Resign From BJP : बिहार में भाजपा को झटका, राजीव रंजन ने पार्टी-पद से दिया इस्तीफा

पटनाः Rajeev Ranjan Resign From BJP: बिहार में सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मौजूद राजीव रंजन ने पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है. राजीव रंजन ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए अनुरोध कर कहा है कि 'इस त्यागपत्र को स्वीकार कर मुझे पार्टी प्रदत दायित्वों से मुक्त करें.' 

पत्र में निकाली भड़ास
पत्र में राजीव रंजन ने लिखा है कि बिहार बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों से पूरी तरह भटक चुकी है. प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात केवल कथनी में रह गई है. आज पार्टी में पिछड़ा/अतिपिछड़ा व दलित समाज के विरोधी तत्व हावी हो चुके हैं. हालात यह है कि जो नेता पिछड़े समाज के नहीं है वह भी इस समाज के नाम पर दशकों से सत्ता सुख भोग रहे हैं. 

पहले आई थी निलंबन की खबर
इसके पहले खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव रंजन पर बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी से उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी करने के कारण निलंबित किया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी की रीत-नीति के खिलाफ बयान देने को लेकर पहले भी राजीव रंजन को चेतावनी दी गई थी. लेकिन उन्होंने अपने रवैये में सुधार नहीं किया. ऐसे में पार्टी रीति-नीति के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर राजीव रंजन को भाजपा से तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया है.

 

Trending news