Trending Photos
Railway Govt Jobs 2023, South Central Railway Recruitment 2023 Patna: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है. दक्षिण-मध्य रेलवे ने कैरेज वर्कशॉप, वैगन वर्कशॉप, लोको शेड, डिपो आदि में विभिन्न ट्रेड्स में 4000 से अधिक अप्रेंटिसशिप जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मिलराइट मेंटेनेंस, पेंटर और वेल्डर ट्रेड के लिए जॉब्स हैं. इसमें कुल 4103 अप्रेंटिस की वैकेंसी है.
ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है. अवेदान करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2023 हैं.
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
अन्य- 100 रुपये
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है.इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 30 दिसंबर 2022 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होना जरूरी है. इसके अलावा एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट भी दी जाएगी.