Bihar News: खेत में उतरीं राबड़ी देवी, तेजस्वी ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2155688

Bihar News: खेत में उतरीं राबड़ी देवी, तेजस्वी ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात

Bihar News In Hindi: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेती करते हुए नजर आ रहे हैं. वो खेत में मूली उखाड़ रही है. वो अपने अपने सहायकों से मूल उखाड़कर को गाय को खिलाने को कह रही हैं.

राबड़ी देवी

 

Patna: Bihar News In Hindi: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेती करते हुए नजर आ रहे हैं. वो खेत में मूली उखाड़ रही है. वो अपने अपने सहायकों से मूल उखाड़कर को गाय को खिलाने को कह रही हैं. वो वीडियो में भोजपुरी में कह रही हैं,'ल हो पत्तवा गाय क खिला द'. उनका इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया ये वीडियो 

राज्य के पूर्व  उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'मां' लिखा है. इस वीडियो पर तेजी से लोगों की  प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. 

राबड़ी देवी ने अपने पोस्ट पर कही ये बात

राबड़ी देवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते लिखा है, "जड़ो से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से वास्तविक परिचय कराता है. जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है. जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते है.

इशारों में सरकार पर साधा निशाना 

अपने इस वीडियो में बिना कुछ कहे राबड़ी देवी ने राज्य सरकार के खिलाफ निशाना साधा है.  उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते हैं.  गौरतलब है कि  लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद राबड़ी देवी खुद को सक्रिय राजनीति से खुद को दूर रखती है. वो विधानमंडल सत्र के दौरान ही सक्रिय नजर आती हैं. हालांकि इसके बाद वो बेहद कम मुद्दों पर कुछ कहती हुई नजर आती हैं. 

Trending news