Tum Badal Gaye Raja: पटना: राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना सकती है. बैंसला म्यूजिक (Bainsla Music) का सुपरहिट गाना 'तुम बदल गए राजा' ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यूट्यूब पर इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है और यह हर प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है.
इस गाने को 'डीजी मावई' (DG Mawai) और 'पीएस क्वीन' (PS Queen) ने अपनी शानदार आवाज दी है. जबकि 'गरिमा चौधरी' (Garima Chaudhary) और 'पम्मी खटाना' (Pammi Khatana) की परफॉर्मेंस ने इसे और खास बना दिया है. यह दोनों इस गाने के वीडियो में मुख्य किरदार के रूप में हैं.
इस गाने की धुन में राजस्थानी फोक का क्लासिक टच और मॉडर्न बीट्स का बेहतरीन तालमेल है. जो कि लोगों को सुनने में काफी पसंद आ रहा है. यहीं, वजह है कि यह गाना सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है.
'अजीत बैंसला' (Ajit Bainsla) और 'अमन बैंसला' (Aman Bainsla) की जोड़ी ने इस गाने को प्रोड्यूस कर राजस्थानी फोक म्यूजिक को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. दोनों भाई की जोड़ी कमाल कर दिखा रही है.
2016 में शुरू हुआ 'बैंसला म्यूजिक' आज 10,000 से ज्यादा गानों का निर्माण कर चुका है. यह गाना हर वर्ग के दर्शकों तक अपनी पकड़ बना चुका है. चाहे वो बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को यह गाना काफी पसंद आ रहा है.
फैंस का कहना है कि "भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी गाने हमेशा हिट रहते हैं, लेकिन अब राजस्थानी फोक भी अपना जलवा दिखा रहा है." अगर आपने अब तक 'तुम बदल गए राजा' नहीं सुना है, तो यूट्यूब पर इसे जरूर सुनें और राजस्थानी म्यूजिक के इस नए रिकॉर्ड का हिस्सा बनें. (इनपुट - शिवम कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़