Patna Rain Waterlogging: खराब मौसम के कारण राजधानी में शुक्रवार की रात कुछ घंटे जमकर बारिश हुई. इस कारण शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गईं हैं.
भारी बारिश के चलते महज कुछ घंटों में शहर के घरों में पानी घुस गया, कई इलाकों की सड़कें डूब गईं.
बारिश के चलते शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. यहां तक कि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी है.
डिप्टी सीएम के साथ-साथ बीजेपी के विधायक एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव के सरकारी आवास में भी पानी भरा हुआ है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले साल भी इनके घर में इसी तरह बारिश का पानी जमा हो गया था.
इधर, दानापुर पटना के बेउर जेल में भी बारिश का पानी भर गया है. जिससे कैदियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां शौचालय, रसोई से लेकर जेल के हर वार्ड में बारिश का पानी घुस गया है. जेल के मुख्य द्वार पर भी 4 फीट से अधिक पानी देखा जा सकता है.
बिहार के कई इलाकों में एक बार फिर भारी बारिश और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आपदा विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने की जरूरत है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़