क्रिकेट के प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 12 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर कुमार से मुलाकात की.
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के 13 वर्षीय युवा क्रिकेटर वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी को सम्मानित किया, जिन्होंने अंडर-19 एशिया कप में सनसनी मचा दी थी और अब आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. उनके साथ उनके पिता संजीव सूर्यवंशी भी थे. सीएम नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वैभव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 1.10 करोड़ में चुने जाने के बाद वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में आ गए. महज 13 साल की उम्र में वह आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
सूर्यवंशी ने हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने पांच छक्के और छह चौके लगाए थे.
सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप में पांच पारियों में 176 रन बनाने में सफल रहे. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में वे नौ रन पर आउट हो गए, जिसमें भारत 59 रनों से हार गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़