Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1808738
photoDetails0hindi

Business Tips: इन पेड़ों की खेती से कमाएं करोड़ों का मुनाफा, कम लागत से करें शुरुआत

Farming Tips: भारत में पारंपरिक फसलों के साथ साथ बड़े पैमाने पर बागवानी फसलों की खेती भी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद  किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.

1/6

इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे कमर्शियल पेड़ों की खेती के बारे में बताएंगे जो आज के दौर में मार्केट में काफी बड़े पैमाने पर डिमांड में है.

शहतूत की खेती

2/6
शहतूत की खेती

शहतूत की खेती आम तौर पर रेशम उत्पादन के लिए की जाती है. इसके पूर्ण विकसित पेड़ों पर रेशम के कीटों का पालन किया जाता है. इसके अलावा शहतूत का फल स्वादिष्ट और सेहत के लिए काफी उपयोगी होता है.

मालाबार नीम की खेती

3/6
मालाबार नीम की खेती

मालाबार नीम एक बहुउद्देशीय कमर्शियल पेड़ फसल है. इससे पैकिंग बॉक्स, छत के तख्तों, स्प्लिंट्स, क्रिकेट स्टिक, कृषि संबंधित उपकरण, तिल्लियां, कट्टामारम, पेंसिल और फर्नीचर बनाए जाते हैं. इसके अलावा इससे नाव के आउटरिगर, संगीत वाद्य यंत्र, चाय के बक्से और प्लाईबोर्ड भी बनाया जाता है.

महोगनी पेड़ की खेती

4/6
महोगनी पेड़ की खेती

महोगनी के पेड़ के लगभग सभी भागों को इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के उत्पादों के निर्माण में किया जाता है. इसके पेड़ के लकड़ी से लेकर खाल, बीज और पत्तियां सभी बाजार में अच्छे दाम पर बिकते हैं.

यूकेलिप्टस के पेड़ की खेती

5/6
यूकेलिप्टस के पेड़ की खेती

यूकेलिप्टस की खेती में बहुत कम लागत और मुनाफा बहुत ज्यादा मिलता है. इसे कम जमीन पर लगाकर भी आप इसके पेड़ों से अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.

चंदन का पेड़

6/6
चंदन का पेड़

चंदन एक बहुमूल्य कमर्शियल पेड़ फसल है, इसके उत्पाद की मांग देश के साथ साथ विदेशों में भी रहती है. चंदन की खेती लगाने में जितना पैसा खर्च होता है, उससे कई गुणा अधिक मुनाफा होता है.