Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2560401
photoDetails0hindi

Bihar Weather Today: बिहार में सर्द पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, न्यूनतम तापमान 4°C के पास, कई जिलों में घने कोहरे का IMD अलर्ट

Bihar Today's Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राज्य में रविवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही, राज्य का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसका सबसे बड़ा कारण है सर्द पछुआ हवा जो बर्फबारी वाले इलाकों से बिहार में प्रवेश कर रहा है. सर्द पछुआ हवा की वजह से राज्य के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को कंपकपाने वाली सर्दी के सितम को झेलना पड़ रहा है. 

 

घने कोहरे का असर

1/5
घने कोहरे का असर

राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे का भी प्रकोप जारी है. सुबह और रात के वक्त घने कोहरे होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

 

राज्य में पछुआ हवा का असर

2/5
राज्य में पछुआ हवा का असर

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पिछले दिनों पर्वतीय इलाकों में जो बर्फबारी हुई थी, उसका असर मैदानी इलाकों में सर्द पछुआ हवा के रूप में देखने को मिल रही थी, अभी भी पछुआ हवा का प्रभाव जारी है. 

 

न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस

3/5
न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस

दरअसल जब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होती है, तब उस दिशा से आने वाली हवा जहां तक जाती है, वहां के तापमान को कम कर देती है. यही कारण है कि बिहार का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

कई जिलों में छाया रहा घना कोहरा

4/5
कई जिलों में छाया रहा घना कोहरा

आज पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और किशनगंज जिलों के भागों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. 

दिन में चलेगी पछुआ हवा

5/5
दिन में चलेगी पछुआ हवा

धूप निकलते ही इसका असर खत्म हो जाएगा, दिन में हल्की पछुआ हवा चलेगी, सूरज ढलते ही फिर से ठिठुरन का असर जारी रहेगा. आज सुबह के समय रोहतास और भभुआ जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. (इनपुट - शिवम कुमार)