पटना के इन जिलों में कल होगा नगर निकाय चुनाव, जानें प्रशासन की क्या है तैयारियां
Advertisement

पटना के इन जिलों में कल होगा नगर निकाय चुनाव, जानें प्रशासन की क्या है तैयारियां

बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 6194826 मतदाता है. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता और 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 हैं.

पटना के इन जिलों में कल होगा नगर निकाय चुनाव, जानें प्रशासन की क्या है तैयारियां

पटना : बिहार के 23 जिलों में बुधवार को नगर निकाय चुनाव होने है. इसके लिए प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पटना के 23 जिलों के नगर पालिका में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में मतदान होना है. साथ ही पटना समेत 17 शहरों के प्रथम नागरिक चुनने के लिए लोग वोट डालेंगे और अपना मेयर चुनेंगे. बता दें कि बिहार में अधिकतर जगहों पर सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चुनाव कराया जाएगा. गया जिले के डोभी फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7:00 से 3:00 तक के मतदान
कराया जाएगा.

मुख्य और उप मुख्य पार्षद के पद पर होगी वोटिंग
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 6194826 मतदाता है. जिसमें 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष मतदाता और 29 लाख 34 हजार 317 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 250 हैं. साथ ही मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. द्वितीय चरण में 1665 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग होनी है. जिसके लिए लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जिला अधिकारी को भी पत्र जारी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी से सत्यापन करने की व्यस्था की गयी है.

सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा मतदान
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कल बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा. उसके पहले 6 बजे मॉक पोल कराया जाएगा. मतदान समाप्त होने के बाद एएन कॉलेज में पटना जिले के ईवीएम को रिसीव कराया जाएगा. हर वार्ड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से QRT टीम तैनात रहेगी, जो की पेट्रोलिंग करेगी. साथ ही 123 सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम भी रहेगी.

ये भी पढ़िए-  Ashish Mandal Arrested: 'पापा विधायक हैं हमारे' कहने वाले आशीष मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

Trending news