Patna Metro Countdown: इंतजार के 248 दिन फिर शानदार सफर पर निकलेंगे पटनावासी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551706

Patna Metro Countdown: इंतजार के 248 दिन फिर शानदार सफर पर निकलेंगे पटनावासी

Patna Metro Latest News: पटना में 15 अगस्त 2025 से मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू हो जाएगी. इसका काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. राजधानी में मेट्रो की पहली ट्रेन मलाही पकड़ी से बैरिया तक चलने वाली है.

पटना मेट्रो की खबरें (File Photo)

Patna Metro Countdown: बिहार की राजधानी पटनावासी अब केवल 248 दिनों बाद ही देश की राजधानी दिल्ली जैसा सफर कर सकते हैं. अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि आखिर दिल्ली जैसी सुविधा वह भी सफर के तौर पटना में ये कैसे हो सकता है? आपका सोचना एकदम गलत साबित हो सकता है 248 दिनों बाद, क्योंकि जब पटना में मेट्रो ट्रेन धुआंधार दौड़ेगी और आप उस पर शानदार सफर करेंगे. इन सबके बीच आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर किस तारीख तक पटना में मेट्रो दौड़ेगी तो चलिए सारी जानकारी इस ऑर्टिकल में पढ़ लीजिए. 

दरअसल, पटना मेट्रो पटना शहर में बनाई जा रही एक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है. मेट्रो का निर्माण 5 चरणों में पूरा होगा. ट्रांजिट सिस्टम का स्वामित्व और संचालन राज्य सरकार की तरफ से संचालित पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन करेगा. पटना में मेट्रो पहले चरण में 5 स्टेशन पर चालू होंगे. नीतीश कैबिनेट ने डीएमआरसी को 115 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी है. इसका मतलब हुआ कि 15 अगस्त 2025 को मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा.

मेट्रो परियोजना की प्रस्तावना को समझिए
भारतीय योजना आयोग ने पटना मेट्रो परियोजना को 14 सितंबर 2011 को मंजूरी दी थी. मई 2015 विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) मई 2015 तक तैयार की जानी थी. इसके बाद बिहार सरकार ने साल 2015 तक पटना में मेट्रो शुरू करने का फैसला किया. योजना आयोग ने प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को अपना समर्थन दिया था.

कब मिली थी पटना मेट्रो परियोजना को मंजूरी जानिए
पटना मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन का गठन 15 अगस्त 2014 से पहले किया जाना था. मगर, 4 चार चरणों में आगे बढ़ने की इस परियोजना की रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2014 को आने वाली थी. हालांकि, मोदी सरकार ने पटना मेट्रो परियोजना को 6 फरवरी, 2021 को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी, 2021 को पटना मेट्रो की आधारशिला रखी थी. बिहार कैबिनेट ने पटना में मेट्रो सेवा के लिए डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव को 11 जून 2021 को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें:बिहार में आएगी औद्योगिक क्रांति! पटना से पहले दिल्ली में एम्बेसडर्स मीट का सफल आयोजन

पटना मेट्रो का कब शुरू हुआ काम, जानें
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और दोनों लाइनों के एलिमेंट में बदलाव का नवंबर 2021 में काम शुरू किया. बदलाव की वजह से खेमनी चौक पर एक दूसरा इंटरचेंज बनाया गया था. पटना मेट्रो के 6.1 किलोमीटर मलाही पकरी-न्यू आईएसबीटी खंड पर पियर का काम 28 अप्रैल 2021 में शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय के प्रिंसिपल मोहम्मद अम्मार अंसारी ने महिला टीचर का बाथरूम में बनाया VIDEO

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news