Patna Metro Accident: पटना मेट्रो हादसे में घायल तीसरे मजदूर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके मेट्रो प्रसाशन ने उसकी पत्नी को 2 लाख का मुआवजा दिया.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इस बीच बीते दिनों मेट्रो निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद इस हादसे में घायल मजदूर की भी अब मौत हो गई है. बता दें कि पटना विवि के पास मेट्रो टनल में लोकोमोटिव मशीन के ब्रेक फेल होने के कारण सात मजदूर दब गए थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में घायल तीसरे मजदूर श्याम राम का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन 7 नवंबर को उसकी भी मौत हो गई.
बता दें कि, यह हादसा 28 अक्टूबर की रात को हुआ था. जिसमें लोको ऑपरेटर विजय बेहरा और हेल्पर मनोज बेहरा की मौके पर ही मोत हो गयी थी. इस घटना में तब कुल सात लोग घायल हुए थे. जिसमें से छह लोगों का घटना के रात ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन श्याम की खराब हालत को देखते हुए उसका इलाज जारी था. जहां उसकी मौत हो गई. श्याम की मौत होने के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौमप दिया. उसके बाद श्याम की पत्नी के खाते में मेट्रो कंपनी ने दो लाख रुपये का मुआवजा दिया.
वहीं इस मामले में पटना के पीरबहोर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन ने इस हादसे के बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी थी. वहीं, मेट्रो की ओर से दावा किया गया था कि मेट्रो प्रशासन भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है. खास बात यह है कि इस मामल में 11 दिन बीत जाने से बाद अभी तक किसी की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!