पटना के बीरचंद पटेल रोड पर स्थित मिलर हाईस्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया, उस स्कूल की बिल्डिंग में क्लास 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी.
Trending Photos
Patna: पटना के बीरचंद पटेल रोड पर स्थित मिलर हाईस्कूल (Miller High School Patna) की नई बिल्डिंग का आज उद्घाटन हो गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने आज इस बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में कहा कि सूबे के वैसे स्कूल जहां बिल्डिंग की कमी है, वहां भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. दरअसल, दो साल पहले मिलर हाई स्कूल की बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया था.
जानकारी के अनुसार, जिस स्कूल का उद्घाटन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया, उस स्कूल की बिल्डिंग में क्लास 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी. इस बिल्डिंग को बनाने की लागत करीब साढ़े तीन करोड़ में आई है. स्कूल के शिक्षक अरुण दयाल के मुताबिक, अब तक छात्र कमरे की कमी से जूझ रहे थे लेकिन अब ये कमी दूर हो जाएगी.
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री केएन वर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने कुछ समय पहले ही इस स्कूल की बिल्डिंग का शिलान्यास किया था. छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी 101 अनुमंडल में डिग्री कॉलेज खोलने की व्यवस्था हो रही है. इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 को मिलर हाई स्कूल की नई बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया था, यहां क्लास नौ से लेकर बारह तक की पढ़ाई होगी.
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार शिक्षा की सतत प्रगति के लिए कृत संकल्पित है. मंत्री ने यह भी कहा है कि आगे से जहां भी स्कूल बिल्डिंग की कमी होगी, उस स्कूल में बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा.
बता दें कि पटना के मिलर हाई स्कूल की पहचान बिहार के ख्यातिप्राप्त स्कूलों में होती रही है. कभी यहां दाखिला लेना गर्व की बात होती थी लेकिन अब इसकी स्थिति बिगड़ रही है. उम्मीद है सरकार बिल्डिंग के साथ दूसरे आधारभूत संरचना को भी मजबूत बनाएगी.