Patna Fire: पटना में भीषण आग लगने से 200 से अधिक झोपड़ियां खाक, फायर फाइटर का पानी खत्म
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1641707

Patna Fire: पटना में भीषण आग लगने से 200 से अधिक झोपड़ियां खाक, फायर फाइटर का पानी खत्म

तेज हवा चलने के कारण आग आस पास के इलाके में फैल गई है और देखते ही देखते पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया. इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है.

पटना में लगी भीषण आग

Patna Massive Fire: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शास्त्री नगर थाने के पास झुग्गी-बस्ती में गुरुवार (6 अप्रैल) की दोपहर भीषण आग लग गई. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 200 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गई हैं. फायर-ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल कर्मी अब पूरे इलाके की जांच कर रहे हैं. 

 

जानकारी के मुताबिक, झोपड़पट्टी इलाके में एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी और फिर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. तेज हवा चलने के कारण आग आस-पास के इलाके में फैल गई है और देखते ही देखते पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया. जहां आग लगी से वहां से एलएनजेपी अस्पताल काफी पास है. इससे अस्पताल में भी भगदड़ मच गई. इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है. 

NDRF को संभालना पड़ा था मोर्चा

जानकारी के मुताबिक, स्लम एरिया में लगी भीषण आग में कुछ मवेशी जलकर मर गए हैं. हालांकि, किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों का पानी खत्म हो गया था. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए NDRF को भी सूचना दी. जिसके बाद NDRF की टीम ने मोर्चा संभाला था. 

ये भी पढ़ें- Bihar Violence: कब-कब हिंसा की आग में झुलसा बिहार, राज्य में फसाद का पूरा इतिहास

एक सरकारी ऑफिस में भी आग लगी

दूसरी ओर राजवंशी नगर में स्थित एक सरकारी ऑफिस में भी आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही मंत्री वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, 'वे 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में थे तभी उनकी नजर आसमान में फैल रहे धूंए पर पड़ी, तब उन्हें यह एहसास हो गया है था कि कहीं ना कहीं आग लगी है.' उन्होंने ऑफिस की बिल्डिंग के छत पर जाकर उन्होंने पूरे स्थिति का जायजा लिया.

Trending news