Train Accident: दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, G20 कार्यक्रम स्थल नजदीक होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1853496

Train Accident: दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, G20 कार्यक्रम स्थल नजदीक होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Delhi Train Derailed: जानकारी के अनुसार, ट्रेन पलवल से नई दिल्ली के लिए चली थी. जैसी ही ट्रेन प्रगति मैदान के नजदीक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन में सवारी थीं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Palwal-New Delhi Local Train Derailed: दिल्ली में ट्रेन हादसे बड़ी खबर सामने आई है. यहां पलवल से दिल्ली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसा प्रगति मैदान के पास हुआ. जहां हादसा हुआ, उसके पास ही जी20 का कार्यक्रम होना है. इसलिए सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. गमीनत यह रही कि किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन पलवल से नई दिल्ली के लिए चली थी. जैसी ही ट्रेन प्रगति मैदान के नजदीक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन में सवारी थीं. इस घटना को लेकर रेलवे के डीसीपी ने कहा कि दिल्ली के भैरो मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट की है. पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारी ने बताया कि सिर्फ एक कोच पटरी से उतरा है. यह हादसा डाउन मेन लाइन पर हुआ है. इस रूट पर सेकेंड मेन लाईन और ईएमयू लाइन से ट्रेनें चलती रहेंगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर JDU नेता ने लांघी भाषा की मर्यादा, संसदीय कार्य मंत्री पर की विवादित टिप्पणी

 

उधर दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन की वजह से यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी गंभीर माना जा रहा है. जी20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने दिल्ली आने वाले 207 ट्रेनों को कैंसिल किया है. G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर रेलवे की ओर से 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है. इतना ही नहीं जी-20 की बैठक की वजह से इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले यानी गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट किया जाएगा.

Trending news