पटनाः बिहार के सरकारी विभागों में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. एक्शन मोड में आकर नीतीश सरकार ने एक के बाद एक विभिन्न कैडर में अधिकारियों के तबादले कर दिए है. बिहार प्रशासनिक सेवा के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और भार संख्या में प्रखंड विकास प्राधिकारियों का तबादला अब तक हो चुका है.
Trending Photos
पटनाः बिहार के सरकारी विभागों में अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. एक्शन मोड में आकर नीतीश सरकार ने एक के बाद एक विभिन्न कैडर में अधिकारियों के तबादले कर दिए है. बिहार प्रशासनिक सेवा के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और भार संख्या में प्रखंड विकास प्राधिकारियों का तबादला अब तक हो चुका है. जानकारी के अनुसार बता दें कि अब राज्य सरकार के अधिकारियों के तबादले साल में दो बार जून और दिसंबर में किये जाते हैं.
इन एसडीएम और एडीएम के हुए तबादले
बिहार प्रशासनिक सेवा के दो दर्जन अधिकारियों की तबादला हो चुका है. इनमें रमन कुमार पटना एडीएम, मनोज कुमार भोजपुर एडीएम, मंजीत कुमार नालंदा एडीएम, सुधा गुप्ता जहानाबाद एडीएम, संजीव कुमार मुजफ्फरपुर एडीएम, विनोद कुमार वैशाली एडीएम, राजीव कुमार बेतिया एडीएम, कृष्ण मोहन शिवहर एडीएम, मो जावेद अहसन सीवान एडीएम, राज मोहन झा अररिया एडीएम, अनुज कुमार किशनगंज एडीएम, अमरेंद्र शाही मुंगेर एडीएम, मृत्युंजय शेखपुरा एडीएम, सुधांशु शेखर लखीसराय एडीएम, राशिद आलम खगड़िया एबीएम, राजेश झा दरभंगा एडीएम, अजय कुमार समस्तीपुर एडीएम, शिव कुमार भागलपुर एडीएम, चंद्रशेखर रोहतास एडीएम, राजेश कुमार बेगूसराय एडीएम, मनीष शर्मा सीतामढ़ी एडीएम, सत्येंद्र कुमार जमुई एडीएम, पवन कुमार मोतिहारी एडीएम, अमिताभ सिंहा पटना एडीएम सामान्य आदि के अलावा मनोरंजन वशिष्ठ अनुभाजन अधिकारी पटना, ब्रजेश कुमार आपूर्ति एडीएम पटना, विद्यानंद पटना पंचायती राज उप निदेशक का तबदला हो गया है. इन सभी के पदों विभिन्न जगहों से आए अधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है.
राजस्व और भूमि सुधार विभाग में हुए तबादले
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार किसी एक विभाग के अधिकारियों के तबादले नहीं हुए है बल्कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग समेत कई विभाग के अधिकारियों के तबादले हुए है. राज्यभर में 243 राजस्व पदाधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. इसमें 35 भूमि सुधार उपसमाहर्ता, 149 प्रभारी अंचल अधिकारी , 19 भूअर्जन पदाधिकारी, 13 राजस्व पदाधिकारी और 27 सर्किल इंस्पेक्टर आदि शामिल हैं. गृह विभाग ने होमगार्ड के 19 वरीय जिला समादेष्टा सह जिला समादेष्टा को 27 जिलों में अतिरिक्त प्रभार के साथ जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी है.
पटना संग्रहलय के अपर निदेशक बने डॉ विनय कुमार
भोजपुर के जिला समादेष्टा अनिल कुमार सिंह को केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा के साथ ही पटना के प्रमंडलीय समादेष्टा की जिम्मेदारी दी गयी है. कला -संस्कृति और युवा विभाग ने अधिकारियों और लिपिकों का तबादला किया है. इनमें डॉ विनय कुमार को अपर निदेशक संग्रहालय पटना बनाया गया है. इसके अलावा विभाग ने 13 अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के साथ 14 लिपिकों का भी तबादला किया है.
सात सीडीपीओ समेत 24 अफसरों का हुआ स्थानांतरण
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला किया गया. साथ ही नौ डीपीओ का तबादला हुआ है, इनमें मो कबीर को मधेपुरा से पटना, कविप्रिया को किशनगंज से सीतामढ़ी, भारती प्रियंबदा को पटना से गया, सीमा रहमान को अररिया से शिवहर, रचना सिन्हा को बेगूसराय से अरवल समेत सात सीडीपीओ में रूबी कुमारी को आइसीडीएस से पश्चिम चंपारण, अमृता रंजन को लखीसराय से अररिया, जया मिश्रा को फतुहा, पटना से भागलपुर, ममता रानी बारूण, औरंगाबाद से शेखपुरा, सुमन सिन्हा पुनपुन, पटना से किशनगंज, सीमा कुमारी को अगियाव, भोजपुर से गोपालगंज, शबनम मोईन को पीरो, भोजपुर से कैमूर तबादला किया गया है.
ये भी पढ़िए- खेसारी लाल ने कहा 'बोल बम बोला हरमुनिया पे', झूम उठे लोग