NEET Exam 2024: फिर से परीक्षा 23 जून को होगी और रिजल्ट 30 जून तक घोषित किया जाएगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. परीक्षा में छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर अदालत में दलील पेश की गईं.
Trending Photos
NEET Exam 2024: नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) परिणाम को लेकर मचे बवाल के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बड़ा फैसला लिया है. एनटीए ने दोबारा परीक्षा कराने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, 23 जून को दोबारा से नीट की परीक्षा होगी. एनटीए ने साफ कहा कि NTA ने नीट में ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया है. इस तरह से अब 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी. उनका स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है. फिर से एग्जाम 23 जून को होगा और रिजल्ट 30 जून तक घोषित किया जाएगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. परीक्षा में छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर अदालत में दलील पेश की गईं.
इससे पहले NTA ने नीट परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी शेयर की थी. इसमें एनटीए का मेनडेट, परीक्षा के हाइलाइट, नीट में टॉप स्कोर करने वाले राज्य, आंसर की आदि जानकारियां उपलब्ध कराई गई थीं. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट परीक्षा की काउंसलिंग नहीं टाली जाएगी साथ ही री-एग्जाम भी नहीं होगा और वह एनटीए का पक्ष भी सुनना चाहेंगे. बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को देशभर के 571 और विदेश के 14 शहरों में किया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट निर्धारित समय से 10 दिन पहले यानी 14 जून की जगह 4 जून को जारी किया गया था. इस वर्ष नीट यूजी में रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने AIR-1 हासिल की है, जिसमें से 6 उम्मीदवार हरियाणा के एक ही केंद्र से हैं.
ये भी पढ़ें- NEET Result Cntroversy: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटना के छात्रों में छाई मायूसी
रिजल्ट आने के बाद से ही कई दिनों से छात्र देश के कोनों-कोनों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस याचिका में रिजल्ट वापस लेने और दोबारा परीक्षा की मांग की गई है. वहीं, परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की जांच की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि एनटीए ने मनमाने तरीके से ग्रेस मार्क दिया है. याचिकाकर्ता ने आशंका जताते हुए कहा कि यह तथ्य सामने आया है कि एक सेंटर विशेष पर एग्जाम दे रहे 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स 720 तक दिए गए हैं. याचिका में आगे कहा गया कि नीट परीक्षा 5 मई को हुई और तभी से कई शिकायतें सामने आई जिसमें पेपर लीक की बातें कही गईं.