National Voters Day 2023: आज 25 जनवरी को मनाया जा रहा है वोटर्स डे, इन मैसेजेस से करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित
Advertisement

National Voters Day 2023: आज 25 जनवरी को मनाया जा रहा है वोटर्स डे, इन मैसेजेस से करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित

National Voters Day 2023: हर साल भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सभी को समान अधिकार है. लोकतंत्र में जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन होता है. 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था.

National Voters Day 2023: आज 25 जनवरी को मनाया जा रहा है वोटर्स डे, इन मैसेजेस से करें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित

पटनाः National Voters Day 2023: हर साल भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सभी को समान अधिकार है. लोकतंत्र में जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन होता है. 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था. जिसके बाद से भारत एक संवैधानिक राष्ट्र बन गया. वहीं देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र के प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है. वोट देने का अधिकार आम जनता को यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि कौन शासन करेगा और आप अपने समुदाय या देश में किस प्रकार की विकास और कल्याण योजनाएं चाहते है. मतदान के अधिकार का प्रयोग कर आप देश के साथ अपने विकास की राह को भी आसान बना सकते है. इसलिए जरूरी है अपने मतदान के अधिकार को समझना. आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन कई तरह-तरह के प्रोग्राम भी किए जाते है. जिसकी सहायता से युवा को जागरूक किया जा सके. आप भी नीचे दिए गए मैसेज का प्रयोग कर युवा को मतदान देने के प्रति प्रेरित कर सकते है.      

1. काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार,
जाती धर्म के बटवारे की कर हार,
करो मतदान देश का उपकार।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

2. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान है।
लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हमारा मत है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

3. जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है
सही नेता चुनने के लिए मतदाता को जगाना है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

4. नाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

5. जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,
सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

6. चुप रहने से बेहतर है, 
उनके दिल पर तुम चोट करो,
जो नेता ईमानदार हो,
उसको तुम वोट करो।

7. लोकतंत्र की सुनो पुकार
मत खोना अपना मताधिकार।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

8. देश के विकास में दो अपना योगदान
हर हाल में करना अपना मतदान।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें- Pathaan Release: पठान रिलीज से कुछ वक्त पहले शाहरुख ने किया ऐसा ट्वीट, अब कर रहे कुछ ऐसी दुआ

Trending news