Nalanda News: ससुराल में शौचालय न होने पर परिवार के साथ मारपीट, तलाक तक पहुंची बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2018787

Nalanda News: ससुराल में शौचालय न होने पर परिवार के साथ मारपीट, तलाक तक पहुंची बात

Nalanda News: नालंदा जिले के तेलमर गांव में फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की झलक देखने को मिली. ससुराल में शौचालय नहीं होने की वजह से एक व्यक्ति पिछले दो साल से अपने ससुराल नहीं गया. 

Nalanda News: ससुराल में शौचालय न होने पर परिवार के साथ मारपीट, तलाक तक पहुंची बात

Nalanda News: नालंदा जिले में एक व्यक्ति घर में टॉयलेट न होने की वजह से 2 साल से अपने ससुराल नहीं गया. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बात तलाक तक पहुंच चुकी है. यकीनन यह सब सुनकर आपको अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की याद आ गई हो गई. बस फर्क इतना है कि फिल्म में टॉयलेट न होने की वजह से लड़की अपना ससुराल छोड़कर चली गई थी, लेकिन इस मामले में लड़के ने ससुराल छोड़ दिया है. आइए इस आर्टिकल में बताते हैं आपको इसके पीछे की पूरी कहानी...

तलाक तक पहुंचा मामला 
मामला नालंदा जिले के तेलमर गांव का है. जहां पटना सिटी में रहने वाले एक विक्की नाम के लड़के ने अपनी शादी के समय घर में शौचालय बनवाने को कहा था, तब लड़की के पिता ने हामी भरी थी. लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह ऐसा कर पाने में असफल रहें. जिस वजह से शादी से लेकर अब तक दो वर्षो में दामाद ने एक बार भी ससुराल में कदम नहीं रखा है. इस बात को लेकर आए दिन मियां बीबी के बीच बहस होती रहती है. अब दोनों के बीच दरार इतनी बढ़ गई है कि लड़के ने लड़की को तलाक का प्रस्ताव भी दिया है

ससुराल वालों के साथ मारपीट 
लड़की की मां सरगुन देवी का कहना है कि शौचालय बनवाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है और न ही सरकारी योजना का लाभ मिल पा रहा है. लेकिन दामाद (विक्की) ये समझने को तैयार नहीं है. वो कह रहा है कि शौचालय बनवाए उसके बाद ही बेटी का घर बसेगा नहीं, तो तलाक के लिए तैयार रहें. वहीं जब हमने इसकी शिकायत शादी करवाने वाले अगुआ से की, तो उन लोगों ने हमारे के परिवार के साथ मारपीट किया. 

रिपोर्ट: ऋषिकेश 

ये भी पढ़ें- मंदिरों में बलि प्रथा पर रोक के बाद सियासत गरमाई, BJP बोली- ये सनातन पर प्रहार

Trending news