IND Vs SA Match Highlights: मिलर की करिश्माई पारी से अफ्रीका ने दर्ज की रोमांचक जीत, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1416974

IND Vs SA Match Highlights: मिलर की करिश्माई पारी से अफ्रीका ने दर्ज की रोमांचक जीत, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

IND VS SA LIVE CRICKET SCORE: भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक 22 बार टी-20 में आमने-सामने हुए हैं जिसमें से 13 में भारत और 9 में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. 

IND Vs SA Match Highlights: मिलर की करिश्माई पारी से अफ्रीका ने दर्ज की रोमांचक जीत, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
LIVE Blog

India vs South Africa T20 World Cup 2022 Live Score: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला है. इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाएंगी. रोहित शर्मा एडं कंपनी जहां अफ्रीका को पटकनी देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी. यहां आपको मैच से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा.

 

30 October 2022
20:06 PM

IND Vs SA Score:  डेविड मिलर और एडेन मार्कराम की शानदार बैटिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत को टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 136/5
(ओवर-19.4 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन 
चौथी गेंद-  4 रन
पांचवी गेंद-  रन
छठी गेंद-  रन

बल्लेबाज
मिलर- 59 रन
वेन पार्नेल- 1 रन

गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 1.4 ओवर, 9  रन

20:00 PM

IND Vs SA Score:  

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 128/5
(ओवर-19 )

पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन 
चौथी गेंद-  1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
मिलर- 51 रन
वेन पार्नेल- 1 रन

गेंदबाज
मोहम्मद शमी- 1 ओवर,  6 रन

19:55 PM

IND Vs SA Score:  

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 122/5
(ओवर-18 )

पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 1 रन 
चौथी गेंद-  विकेट
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
मिलर- 47 रन
वेन पार्नेल- रन

गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन- 1 ओवर, 13  रन, 1 विकेट

19:49 PM

IND Vs SA Score:  

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 109/4
(ओवर-17 )

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन 
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
मिलर- 34 रन
ट्रिस्टन स्टब्स-6 रन

गेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 1 ओवर, 7 रन

19:41 PM

Live Score IND Vs SA: भारत के लिए जीत की राह हुई मुश्किल. 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 102/4
(ओवर-16 )

पहली गेंद-2 रन
दूसरी गेंद-1  रन
तीसरी गेंद-2 रन 
चौथी गेंद-  विकेट
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
मिलर- 28 रन
ट्रिस्टन स्टब्स-1 रन

गेंदबाज
हार्दिक पांड्या - 1 ओवर, 7 रन, 1 विकेट

19:32 PM

IND Vs SA Live: 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 95/3
(ओवर-15 )

पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- वाइद  
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 2 रन
सातवीं गेंद-0 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-50  रन
मिलर- 27 रन

गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 1 ओवर, 10 रन

19:27 PM

IND Vs SA Live: 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 85/3
(ओवर-14 )

पहली गेंद-6 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 6 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-43  रन
मिलर- 26 रन

गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन - 1 ओवर, 17  रन

19:19 PM

IND Vs SA Live: अश्विन के इस ओवर में विराट कोहली ने एडेन मार्कराम का एक आसान कैच छोड़ दिया.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 65/3
(ओवर-12 )

पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-36  रन
मिलर- 13 रन

गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन - 1 ओवर, 9  रन

19:15 PM

IND VS SA LIVE SCORE:

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 56/3
(ओवर-11 )

पहली गेंद-2 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-30  रन
मिलर- 10 रन

गेंदबाज
हार्दिक पांड्या - 1 ओवर, 16  रन

19:07 PM

IND VS SA LIVE SCORE:

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 40/3
(ओवर-10 )

पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-23  रन
मिलर- 5 रन

गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन - 1 ओवर, 5  रन

19:05 PM

IND VS SA LIVE SCORE: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल ने ट्वीट कर सूर्य कुमार यादव की तारीफ की है.

19:03 PM

IND VS SA LIVE SCORE: 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 35/3
(ओवर- 9)

पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-20  रन
मिलर- 3 रन

गेंदबाज
हार्दिक पांड्या - 1 ओवर, 1  रन

18:59 PM

IND VS SA LIVE SCORE: 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 33/3
(ओवर-8 )

पहली गेंद-0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-19  रन
मिलर- 2 रन

गेंदबाज
मोहम्मद शमी - 1 ओवर, 1  रन

18:53 PM

IND VS SA LIVE SCORE: 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 32/3
(ओवर-7 )

पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-0 रन 
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 2 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-19  रन
मिलर- 1 रन

गेंदबाज
हार्दिक पांड्या - 1 ओवर,  8 रन

18:49 PM

IND VS SA LIVE SCORE: 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 24/3
(ओवर-6 )

पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-1 रन 
चौथी गेंद-  विकेट
पांचवी गेंद-  0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
एडेन मार्कराम-13  रन
मिलर- रन

गेंदबाज
शमी - 1 ओवर, 3  रन, 1 विकेट

18:48 PM

IND VS SA LIVE SCORE: टेम्बा बावुमा को शमी ने ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया. कप्तान बावुमा का मुश्किल कैच दिनेश कॉर्तिक ने विकेट के पीछे लिया.

18:43 PM

IND VS SA LIVE SCORE: पांचवें ओवर में भुवी ने शुरुआत में अच्छी गेंद डाली लेकिन आखिरी बॉल पर मार्कराम ने छक्का मार दिया . 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 21/2
(ओवर-5 )

पहली गेंद-0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-लेग बाई 1 रन 
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 6 रन

बल्लेबाज
टेम्बा बावुमा- 9 रन
एडेन मार्कराम-10  रन

गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार - 1 ओवर,  8  रन

18:38 PM

IND VS SA LIVE SCORE: चौथे ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ चार रन दिए. 

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 13/2
(ओवर-4 )

पहली गेंद-0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-4 रन 
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
टेम्बा बावुमा- 3 रन
एडेन मार्कराम-9  रन

गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 1 ओवर,  4  रन

18:33 PM

IND VS SA LIVE SCORE:

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 9/2
(ओवर-3 )

पहली गेंद-0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-0 रन 
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
टेम्बा बावुमा- 3 रन
एडेन मार्कराम-5  रन

गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार - 1 ओवर, 2   रन

18:29 PM

IND VS SA LIVE SCORE:

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 7/2
(ओवर-2 )

पहली गेंद- विकेट
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- विकेट 
चौथी गेंद- 4  रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद-0 रन

बल्लेबाज
टेम्बा बावुमा- 2 रन
एडेन मार्कराम-4  रन

गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 1 ओवर,  4  रन, 2 विकेट

18:21 PM

IND Vs SA Live:

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 3/0
(ओवर-1 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0  रन
चौथी गेंद- 0  रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद-0 रन

बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक-1 रन
टेम्बा बावुमा- 2 रन

गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार - 1 ओवर, 3  रन

18:07 PM

IND Vs SA Live:

भारत का स्कोर- 133/9
(ओवर-20 )

पहली गेंद-2 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-  1 रन
चौथी गेंद-   विकेट
पांचवी गेंद-  1 बाई रन
छठी गेंद- 2 रन

बल्लेबाज
भुवनेश्वर कुमार-1 रन
अर्शदीप-2 रन

गेंदबाज
एनरिक नॉर्खिया - 1 ओवर,  6  रन

18:03 PM

IND Vs SA Live:

भारत का स्कोर- 127/8
(ओवर-19 )

पहली गेंद- विकेट
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1  रन
चौथी गेंद-  2 रन
पांचवी गेंद-  विकेट
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
भुवनेश्वर कुमार-1 रन
मो. शमी-0 रन

गेंदबाज
वेन पार्नेल - 1 ओवर,  4  रन, 2 विकेट

17:58 PM

IND Vs SA Live: 19वें की पहली गेंद पर रविचंद्र अश्विन 8 रन पर आउट हो गए. उनका विकेट वेन पार्नेल ने लिया.

17:57 PM

IND Vs SA Live: 

भारत का स्कोर- 124/6
(ओवर-18 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 1 लेग बाई रन
चौथी गेंद-  4 रन
पांचवी गेंद-  1 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-66 रन
अश्विन-8 रन

गेंदबाज
कगिसो रबाडा - 1 ओवर,  9  रन

17:53 PM

Live Score IND Vs SA: 

भारत का स्कोर- 115/6
(ओवर-17 )

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद-  0 रन
पांचवी गेंद- 4  रन
छठी गेंद- 4 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-61 रन
अश्विन-4 रन

गेंदबाज
केशव महाराज - 1 ओवर, 10   रन

17:50 PM

Live Score IND Vs SA: 

भारत का स्कोर- 105/6
(ओवर-16 )

पहली गेंद-  विकेट
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद-  1 रन
पांचवी गेंद- 1  रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-52 रन
अश्विन-3 रन

गेंदबाज
वेन पार्नेल - 1 ओवर,  4  रन, 1 विकेट

17:42 PM

Live Score IND Vs SA: 15वें ओवर की शुरुआत की छक्का के साथ की. इस ओवर में ही यादव ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.

भारत का स्कोर- 89/5
(ओवर-15 )

पहली गेंद-  6 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद-  4 रन
पांचवी गेंद-  1 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-51 रन
दिनेश कार्तिक- 6 रन

गेंदबाज
लुंगी एनगिडी - 1 ओवर,  12  रन

17:37 PM

Live Score IND Vs SA: 

भारत का स्कोर- 89/5
(ओवर-14 )

पहली गेंद- 1  रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद-  1 रन
पांचवी गेंद- 1  रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-40 रन
दिनेश कार्तिक- 5 रन

गेंदबाज
एडेन मारक्रम  - 1 ओवर, 5  रन

17:33 PM

Live Score IND Vs SA: 

भारत का स्कोर- 84/5
(ओवर-13 )

पहली गेंद- 0  रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद-  6 रन
पांचवी गेंद- 2  रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-37 रन
दिनेश कार्तिक- 3 रन

गेंदबाज
केशव महाराज- 1 ओवर, 11  रन

17:30 PM

Live Score IND Vs SA: 

भारत का स्कोर- 73/5
(ओवर-12 )

पहली गेंद-   1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- वाइद
चौथी गेंद-  1 लेग बाई रन
पांचवी गेंद- 3  रन
छठी गेंद- 0 रन
सातवीं गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-27 रन
दिनेश कार्तिक- 2 रन

गेंदबाज
कगिसो रबाडा- 1 ओवर,  6 रन

17:25 PM

IND Vs SA Live: ग्यारहवें ओवर की शुरुआत सूर्य कुमार यादव ने चौके के साथ की. उन्होंने केशव महाराज की पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.

भारत का स्कोर- 67/5
(ओवर-11 )

पहली गेंद-   4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-0 रन
चौथी गेंद-  1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-23 रन
दिनेश कार्तिक- 2 रन

गेंदबाज
केशव महाराज- 1 ओवर,  7 रन

17:21 PM

IND VS SA LIVE SCORE: दस ओवर के बाद भारत का स्करो 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. भारत की तरफ से सूर्य कुमार यादव और दिनेश कार्तिक मैदान में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

17:19 PM

IND VS SA LIVE SCORE: इस ओवर ने सूर्य कुमार ने एक छक्का सहित कुल 9 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 60/5
(ओवर-10 )

पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद-0 रन
चौथी गेंद-  0 रन
पांचवी गेंद-  0 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-17 रन
दिनेश कार्तिक- 1 रन

गेंदबाज
एनरिक नॉर्खिया- 1 ओवर,  9 रन

17:14 PM

IND Vs SA Score: 

भारत का स्कोर- 51/5
(ओवर-9 )

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-  विकेट
चौथी गेंद- 0  रन
पांचवी गेंद-  1 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-8 रन
दिनेश कार्तिक- 1 रन

गेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 4  रन,  1 विकेट

17:12 PM

IND vs SA Live: हॉर्दिक पांड्या 2 रन बनकर हुआ आउट. लुंगी एनगिडी ने लिया विकेट

 

17:12 PM

IND vs SA Live: हॉर्दिक पांड्या 2 रन बनकर हुआ आउट. लुंगी एनगिडी ने लिया विकेट

 

17:10 PM

Live Score IND Vs SA: 

भारत का स्कोर- 47/4
(ओवर- 8)

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-  विकेट
चौथी गेंद- 1  रन
पांचवी गेंद-  4 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-6 रन
हॉर्दिक पांड्या- 1 रन

गेंदबाज
एनरिक नॉर्खिया- 1 ओवर, 6 रन, 1 विकेट

17:06 PM

भारत का स्कोर- 41/3
(ओवर-7 )

पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 4  रन 
तीसरी गेंद-  0 रन
चौथी गेंद-  0 रन
पांचवी गेंद- आउट 
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव: 1
दीपक हुड्डा: 0
गेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 13 रन, 3 विकेट 

17:00 PM

भारत का स्कोर- 33/2
(ओवर-6 )

पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन 
तीसरी गेंद-  1 रन
चौथी गेंद-  0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
विराट कोहली: 4
सूर्यकुमार यादव: 1
गेंदबाज
 एनरिक नॉर्खिया- 1 ओवर, 3 रन 

16:54 PM

भारत का स्कोर- 26/2
(ओवर-5 )

पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- विकेट 
तीसरी गेंद-  1 रन
चौथी गेंद-  1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- आउट

बल्लेबाज
विराट कोहली: 2
गेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 5 रन 2 विकेट

16:51 PM

भारत का स्कोर- 21/0
(ओवर-4 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-  1 रन
चौथी गेंद-  4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन

बल्लेबाज
केएल राहुल- 13 रन
रोहित शर्मा- 8 रन

गेंदबाज
रबाडा- 2 ओवर, 13 रन

16:45 PM

भारत का स्कोर- 14/0
(ओवर-3 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद-  1 रन
चौथी गेंद-  1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
केएल राहुल- 0 रन
रोहित शर्मा- 6 रन

गेंदबाज
वेन पार्नेल- 2 ओवर, 8 रन

16:39 PM

Live Score IND Vs SA: रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की.

भारत का स्कोर- 6/0
(ओवर-2 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-  0 रन
चौथी गेंद-  6 रन
पांचवी गेंद-  0 रन
छठी गेंद-  0 रन

बल्लेबाज
केएल राहुल- 0 रन
रोहित शर्मा- 6 रन

गेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 1 ओवर, 6 रन

16:34 PM

IND Vs SA Score: अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर वेन पार्नेल किया. उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और राहुल पर दबाव बनाए रखा. पहला ओवर मेंडन रहा.

भारत का स्कोर- 0/0
(ओवर-1 )

पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन

बल्लेबाज
केएल राहुल- 0 रन
रोहित शर्मा- 0 रन

गेंदबाज
वेन पार्नेल- 1 ओवर, 0 रन

16:30 PM

IND Vs SA Score: भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग करने उतरे हैं. अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर वेन पार्नेल करेंगे.

16:21 PM

IND vs SA Live: भारत ने अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया है तो वहीं अफ्रीका ने तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया है.

16:08 PM

India Vs SA: भारत और अफ्रीका टीम में बस एक बदलाव हुआ है. यहां देखें दोनों की टीमें-

India (Playing XI):
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

South Africa (Playing XI):
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.

16:04 PM

IND Vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. 

15:58 PM

India Vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस ने जमकर जश्न मनाया. यहां देखें वीडियो-

15:55 PM

India Vs SA: प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारत ग्रुप में 2 मैच में चार अंक लेकर टॉप पर है. 

Points Table
भारत-4
बांग्लादेश-4
साउथ अफ्रीका-3
जिम्बाब्वे-3
पाकिस्तान-2
नीदरलैंड-0

15:19 PM

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.  विराट इस कीर्तिमान से सिर्फ 27 रन दूर हैं. फिलहाल वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने  के नाम दर्ज हैं. जिन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली 23 मैचों की 21 पारियों में 989 रन बना चुके हैं. 33 मैचों में 965 रन के साथ द यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं और उनके ठीक पीछे रोहित शर्मा हैं जो 35 मैचों की 32 पारियों में 904 रन बना चुके हैं.

14:36 PM

IND Vs SA Live: भारतीय समानुसार मैच शाम 4:30 बजे शुरु होगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया में मैच रात्रि 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी.

14:23 PM

India Vs SA: विराट कोहली अगर इस मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

14:16 PM

IND Vs SA Live: आज के मुकाबले में इस खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं.

भारत की संभावित टीम (India Probable XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
 
साउथ अफ्रीका की संभावित टीम (South Africa Probable XI)
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी / लुंगी एनगिडी / मार्को जानसेन.

14:04 PM

Optus Stadium, Perth Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे, लेकिन खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

13:50 PM

Ind vs SA 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टी-20 मुकाबला खेल जाएगा. मैच को लेकर दोनों टीम में भारी उत्साह है. भारत लगातार तीसरी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगा.

Trending news