Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में खिलेगा 'कमल' या चलेगा जेडीयू का 'तीर'?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1442934

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में खिलेगा 'कमल' या चलेगा जेडीयू का 'तीर'?

Kurhani Bypoll 2022: कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन जीत किसकी होगी, इसका पता 8 दिसंबर को ही होगा.

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में खिलेगा 'कमल' या चलेगा जेडीयू का 'तीर'?

पटना: Kurhani By Election 2022: बिहार की कुढ़नी सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए महागठबंधन और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस बीच, एआईएमआईएम ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. 16 नवंबर का नामांकन का आखरी दिन है, लेकिन राजनीति अभी से शुरू हो गई है. सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

'गोपालगंज कुढ़नी में संभव नहीं'
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा, 'जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. जनता बीजेपी को जिताने वाली नहीं है बल्कि वह महागठबंधन के साथ है. कुछ भावनात्मक वजह से बीजेपी को गोपालगंज में जीती मिली थी लेकिन कुढ़नी में ऐसा संभव नहीं है.'

'बीजेपी कोई ढंग की पार्टी नहीं'
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा, 'कुढ़नी में महागठबंधन की जीत होगी. बीजेपी कोई ढंग की पार्टी नहीं है और उसके के कहने से कुछ नहीं होगा. जनता जिसके साथ है वह चुनाव जीतेगा. जनता महागठबंधन के साथ है.' 

'जेडीयू उम्मीदवार की जीत तय'
बिहार सरकार में जदयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह ने कहा,  कुढ़नी की जनता भारी बहुमत से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को विजय दिलाएगी.' वहीं, महागठबंधन के दावे को लेकर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद ने कहा, 'बिहार की जनता सभी चीजों को समझती है. नीतीश कुमार किस भाव से गए हैं यह हम नहीं कह सकते हैं. लेकिन बीजेपी राष्ट्रपवादी पार्टी है.'

'कुढ़नी में खिलेगा कमल'
नारायण प्रसाद ने आगे कहा, 'बीजेपी के उम्मीदवार यहां पूर्व में विधायक रह चुके हैं. पिछले बार उन्हें बहुत कम वोट से हार मिली थी. कुढ़नी की जनता ने मन बना लिया है. इस बार कुढ़नी में बीजेपी की ही जीत होगी.'

इनपुट-रुपेंद्र श्रीवास्तव

ये भी पढ़िए- जय-विरू से भी खास है इन दो महिलाओं की दोस्ती, जन्म से मरण तक बना रहा एक दूजे का साथ

Trending news