Khan Sir: अस्पताल से छुट्टी के बाद पहली बार आया खान सर का रिएक्शन, परीक्षा रद्द करने पर क्या कहा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2561528

Khan Sir: अस्पताल से छुट्टी के बाद पहली बार आया खान सर का रिएक्शन, परीक्षा रद्द करने पर क्या कहा?

Khan Sir Reaction: खान सर ने बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी. उन्होंने छात्रों के आंदोलन को खुलकर समर्थन देने का ऐलान क‍िया था.

खान सर (File Photo)

Patna News: तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए खान सर को छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद खान सर की पहली प्रतिक्रिया सामने आईं है.  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से बापू परीक्षा परिसर केंद्र की परीक्षा रद्द करने पर खान सर ने कहा कि वहां पर हंगामा ज्यादा हुआ था, लेकिन बीपीएससी को एक कमेटी बनाकर और भी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी जांच करनी चाहिए.

 चार साल पढ़ने के बाद भी बच्चे किस स्थिति में बाहर आ रहे हैं?

खान सर ने आगे कहा कि हम लोग टीचर हैं और हमारे पास भी खबरें आती हैं, लेकिन हम जांच नहीं कर सकते. उनके पास अथॉरिटी है. बीपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था को बच्चों के बीच साख भी बनानी है. उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा कहते हैं कि स्टेट हो या सेंट्रल गवर्नमेंट, उन्हें यूनिवर्सिटी को देखना चाहिए. चार साल पढ़ने के बाद भी बच्चे किस स्थिति में बाहर आ रहे हैं?

फाइनेंसियल फ्री हो पा रहे हैं या नहीं?

इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या वह स्वावलंबी हो पा रहे हैं या नहीं? फाइनेंसियल फ्री हो पा रहे हैं या नहीं? इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है. केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लाई थी, लेकिन उसमें बदलाव क्या हुआ? उसको देखने में समय लगेगा कि धरातल पर उसमें क्या बदलाव हुआ है.

यह भी पढ़ें:खान सर ने पटना पुलिस को दिया क्लीन चिट, कहा- कोई दुर्व्यवहार नहीं किया

बीते दिनों खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी

बता दें कि बीते दिनों खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा था. हाल के दिनों में खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की तरफ से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे थे.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:ACS ने वीडियो कॉल पर शिक्षिका से की बात, इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने की तारीफ की

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news