Khan Sir News: खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग सेंटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कथित तौर पर खान सर की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया था. पुलिस ने अब कोचिंग सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
Khan Sir Latest News: बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले लोकप्रिय शिक्षक खान सर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उनकी अस्पताल में एडमिट होने की तस्वीर सामने आई है. BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के बाद खान सर की तबियत खराब हो गई थी. जिसके बाद खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका ICU में इलाच चल रहा था. अस्पताल के डॉक्टर ने उनका हेल्थ अपडेट जारी करते हुए रविवार (8 दिसंबर) को डिस्चॉर्ज किए जाने की बात कही थी. हालांकि, अभी तक इसका अपडेट नहीं आया है. इस बीच खान सर की कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज पटना पुलिस की रडार पर आ गई है. पुलिस ने खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, खान ग्लोबल स्टडीज कोचिंग सेंटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कथित तौर पर खान सर की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया था. वहीं पटना पुलिस ने खान की गिरफ्तारी से इनकार किया है. पुलिस का दावा किया कि खान खुद पुलिस स्टेशन गए थे और उनकी गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट सच नहीं थे. अब खान सर की कोचिंग सेंटर के खिलाफ अफवाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 250 अज्ञात लोगों पर कानून व्यवस्था भंग करने, षड्यंत्र रचने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर केस दर्ज किया है और छात्र नेता दिलीप कुमार को इस मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- BPSC छात्रों से सम्राट चौधरी की अपील, कहा- भ्रम में ना पड़ें, आयोग की बात सुनें
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस हैंडल के जरिए खान सर की गिरफ्तारी का भ्रामक पोस्ट किया गया था. अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ, तथ्यहीन, एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने का आरोप है. सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अभ्यर्थियों को किसी के भी बहकावे में न आने की सलाह दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्र सिर्फ बीपीएससी पर ध्यान दें, किसी और भ्रम में न पड़ें. सम्राट चौधरी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का हल हो चुका है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!