कोविड काल के बाद भारत में नई नौकरियों को लेकर हालात में सुधार लेकिन..
Advertisement

कोविड काल के बाद भारत में नई नौकरियों को लेकर हालात में सुधार लेकिन..

साल 2017 से सरकार लगातार Employee Provident Fund (EPF) नए अकाउंट खुलने का डाटा जारी करती है. EPFO अकाउंट खुलने का मतलब है कि एक नई नौकरी किसी की हिस्से आ गई है.  

 अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच में नौकरी पैदा होने की रफ्तार में कमी आई.

पटना: देश के युवा के लिए रोजगार एक बड़ा सवाल है. हाल ही में Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI) द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट  जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 5 सालों में 5.81 करोड़ नए EPF अकाउंट खुले हैं. जिसका मतलब है कि देश में इतनी नई नौकरियां पैदा हुई हैं. वहीं, जारी किया डाटा बताता है कि अगस्त महीने में नई नौकरियां मिलने में कमी आई है.  

 पिछले 5 सालो में 5.81 करोड़ नौकरियां  
साल 2017 से सरकार लगातार Employee Provident Fund (EPF) नए अकाउंट खुलने का डाटा जारी करती है. EPFO अकाउंट खुलने का मतलब है कि एक नई नौकरी किसी की हिस्से आ गई है.  

सरकार 2017 के सितंबर महीने से ये डाटा हर महीने जारी करती है.  पिछले 5 सालों में देश में अब तक कुल नई 5.81 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं. सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 7 महीनों में 85 लाख नौकरियां मिली थी. साल 2018-19 में 1.39 करोड़ नौकरियां सृजित हुई. अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच में नौकरी पैदा होने की रफ्तार में कमी आई और इस साल 1.1 करोड़ लोगो को ही नौकरी मिली.  

कोविड और लॉकडाउन से प्रभावित साल 2020 में कुल 85 लाख जॉब्स ही मिल पाई. इससे अगले साल स्थितियां थोड़ी बेहतर हुई और 1.09 करोड़ लोगों को नई नौकरी मिली. साल 2022 के अब तक के 5 महीनों में कुल 53 लाख लोगों को नई नौकरी मिल चुकी है.  

हालात में सुधार लेकिन अभी भी प्री कोविड स्तर से पीछे 
अच्छी खबर है कि देश में पिछले 5 सालों में 5.8 करोड़ लोगों को नौकरी मिली है. वहीं प्रति माह नए EPF अकाउंट खुलने का आंकड़ा देखा जाए तो पता चलता है कि कोविड के दौर में नई नौकरियां मिलने की दर में कमी आई थी.  लेकिन अब धीरे धीरे वापिस ट्रैक पर आ रही है. साल 2017 के 7 महीनों में प्रति माह 12 लाख नए EPF अकाउंट खुले थे. अगले साल इस दर में थोड़ी कमी आई, साल 2018-19 में 11.62 लाख अकाउंट प्रति माह खुल पाए.  

कोविड से पहले वाले साल 2019-20 में प्रति माह नए अकाउंट खुलने की दर गिरकर 9.2 लाख हो गई. कोविड प्रभावित साल में EPF अकाउंट खुलने की दर 7.12 लाख रह गई. हालांकि इससे अगले साल 2020-21 में नए अकाउंट खुलने की दर में थोड़ा सुधार हुआ, इस साल 9.05 लाख EPF खाते हर माह खोले गए.  साल 2022-23 के पहले 5 महीने और बेहतर रहे हैं. अब तक कुल 53 लाख नए खाते खोले जा चुके हैं. इस साल अब तक प्रति माह 10.60 लाख खाते खुले है. 

अगस्त महीने में नई नौकरियों में कमी  
इस साल EPF के अनुसार अब तक हर महीने औसतन 10.6 लाख नई नौकरियां पैदा हुई हैं. लेकिन इस साल अब तक अगस्त महीने में सिर्फ 9.86 लाख नए EPF अकाउंट खुले है. ये पिछले महीने से 1.32 लाख कम है. महीने दर महीने तुलना करने पर नई नौकरियों की संख्या में 11.8 % की कमी हुई है. 

Trending news