जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, टिकट के बदले रुपये वसूली का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2619266

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, टिकट के बदले रुपये वसूली का लगाया आरोप

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव टिकट देने के बदले रुपये वसूलते हैं. नीरज कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई इस तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होता है, तो उसे सीबीआई, ईडी और ईओयू जैसी जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा.

JDU Neeraj Kumar big attack on Tejashwi Yadav accused of extorting money in exchange for tickets

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव टिकट देने के बदले रुपये वसूली कर रहे हैं. नीरज कुमार का कहना था कि तेजस्वी यादव अपने गठबंधन के सहयोगी दलों को दरकिनार कर रहे हैं और अपनी मीटिंग बंद कमरे में चला रहे हैं. उनका यह आरोप राजनीति में भ्रष्टाचार और लेन-देन को लेकर काफी गंभीर है.

सीबीआई, ईडी और ईओयू सक्रिय
नीरज कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि टिकट के बदले कोई भी लेन-देन करेगा, या टिकट के बदले जमीन दीजिएगा तो उसे सीबीआई, ईडी और ईओयू जैसी जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों एजेंसियों सक्रिय है और अगर किसी ने साइलेंट करप्शन किया या डील की तो वह पकड़ा जाएगा. नीरज कुमार ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार ने जिले में शानदार अतिथि गृह का निर्माण कराया है और उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कोई भी गलत काम पकड़ में आ सके. 

लालू परिवार की राजनीति पर टिप्पणी
नीरज कुमार ने आगे लालू यादव के परिवार पर भी तंज कशा. उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार की राजनीति में हमेशा से ही बिना 'लक्ष्मी' के कोई काम नहीं होता है. उनका इशारा यह था कि लालू परिवार के सदस्य हमेशा पैसे की लेन-देन में लगे रहते हैं.

ये भी पढें- शराबबंदी का कोई मतलब बचा है? शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news