Instagram New Feature: आप भी है इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौकीन, तो AI का यह नया फीचर बनाएगा आपकी खास पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2365898

Instagram New Feature: आप भी है इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौकीन, तो AI का यह नया फीचर बनाएगा आपकी खास पहचान

Instagram New Feature: इन दिनों हर कोई अपना पूरा समय इंस्टाग्राम पर रील देखने में निकाल देता है. इंस्टाग्राम रील बनाने वालों के लिए एक नया अपडेट लाया है. इंस्टाग्राम ने एक नया एआई टूल 'एआई स्टूडियो' जारी किया है. जिसकी मदद से यूजर अपना खास एआई चैटबॉट बना सकेंगे.

Instagram New Feature

Instagram New Feature: दुनियाभर में फोटो और रील्स के लिए सबसे ज्यादा फेमस सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम लगातार अपने फीचर अपडेट करता रहता है. इंस्टाग्राम ने अब एक नया अपडेट दिाया है और यह रील्स क्रिएटर्स के लिए एक काफी अच्छा है. यह नया फीचर निर्माताओं को अपने फॉलोअर्स के साथ बेहतर और प्रभावी तरीके से संवाद करने में मदद करेगा.

नया एआई टूल 'एआई स्टूडियो' जारी
मेटा ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक नया एआई टूल 'एआई स्टूडियो' जारी किया है. जिसकी मदद से यूजर अपना खास एआई चैटबॉट बना सकेंगे. यह टूल यूजरों को अपना निजी एआई चैटबॉट बनाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने की सुविधा देता है. खासकर प्रभावशालियों और छोटे व्यवसायों के लिए यह टूल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके जरिए वह अपने कस्टमाइज जवाब बनाकर संदेशों का जवाब दे सकते हैं.

कारोबारी व्यवसाय के विस्तार के लिए कर सकते है उपयोग 
मेटा ने इस नए टूल का इंस्टाग्राम यूज करने वाले कारोबारी "व्यवसाय के विस्तार के लिए" उपयोग कर सकते हैं. यह एआई चैटबॉट सामान्य डायरेक्ट मैसेज प्रश्नों और स्टोरीज के जवाब देने में सक्षम है. इसके अलावा, यूजर अपने एआई चैटबॉट को मेटा के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भी साझा कर सकते हैं. एआई स्टूडियो का निर्माण मेटा के ओपन सोर्स एआई मॉडल लामा 3.1 पर किया गया है, जो पिछले सप्ताह जारी किया गया था. यह कई भाषाओं में उपलब्ध है और प्रतिद्वंद्वियों के पेड टूल्स को टक्कर देता है.

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी जुड़ेगा ये फीचर
यह नया फीचर सिर्फ इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रहेगा. मेटा इसे अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी जोड़ेगा. इससे यूजरों को हर प्लेटफॉर्म पर एक समान अनुभव मिलेगा. इससे पहले, जून में गूगल ने भारत में अपना जेमिनी मोबाइल ऐप नौ भाषाओं में लॉन्च किया था. इसके एक सप्ताह बाद ही मेटा एआई को भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक (NASDAQ:META), इंस्टाग्राम, मैसेंजर और 'मेटा डॉट एआई' पर पेश किया गया था. मेटा एआई के लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि इसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के साथ बनाया गया है. इससे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लाखों यूजरों को फायदा होगा.

अब रील्स बनाना और भी मजेदार और आसान
मेटा एआई का उपयोग करके सामग्री बनाने से लेकर किसी विषय पर जानकारी हासिल करने जैसे काम अब सीधे और आसानी से हो जाते हैं. यह नया फीचर निर्माताओं को अपने फॉलोअर्स के साथ बेहतर और प्रभावी तरीके से संवाद करने में मदद करेगा. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौकीन हैं, तो मेटा प्लेटफॉर्म का यह नया एआई स्टूडियो टूल आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. इसके जरिए आप अपनी रचनात्मकता को नए आयाम दे सकते हैं तथा अपनी पहचान और भी मजबूत बना सकते हैं. अब रील्स बनाना और भी मजेदार और आसान हो जाएगा, साथ ही आपकी पहुंच भी बढ़ेगी.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Indian Railways: भूलकर भी ट्रेन सफर में ना करें ये गलती, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने....फटाफट जान लें रेलवे का ये नया नियम

Trending news